Posts

Showing posts from June, 2019

चेन्नई, इन्द्र भगवान को प्रसन्न करने को लेकर पुजा का आयोजन। Panawara TV

Image
चेन्नई, इन्द्र भगवान को प्रसन्न करने को लेकर पुजा का आयोजन। Panawara TV चेन्नई महानगर मे जल संकट को देखते हुए प्रवासियो द्वारा इन्द्रदेव को मनाने को लेकर कि गई पुजा अर्चना।चेन्नई के साहुकारपेट क्षेत्र के तुलसींगम स्ट्रीट स्थित राजेश्वर भवन मे प्रवासियो द्वारा इन्द्रदेव को प्रसन्न करने को लेकर पुजा अर्चना कर इन्द्रदेव को मनाया। इस अवसर पर पंडित जयेश कुमार दवे द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर विशेष धुप दीप से पुजा अर्चना कर, चेन्नई महानगर समेत समस्त तमिलनाडु एवम सम्पूर्ण भारत मे अच्छी वर्षा कि कामना कि। इस अवसर पर किशनराज गजाणी, हरकाराम चौधरी, बगसिह बागरा, डार्विन शर्मा, चन्द्रप्रकाश जैन, मोडाराम माली, पारस प्रजापत, महेंद्र निम्बार्क, खीमराज रावल, कुलदीप खण्डेलवाल आदि मौजूद थे। चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट।

चेन्नई मे सनातन धर्म विधालय द्वारा निकाली प्रजना रैली। Panawara TV

Image
चेन्नई मे सनातन धर्म विधालय द्वारा निकाली प्रजना रैली। Panawara TV चेन्नई मे शनिवार को साहुकारपेट क्षेत्र स्थित सनातन धर्म विधालय द्वारा प्रजना रैली का आयोजन हुआ। इस को लेकर सुबह निकाली जागरुकता रैली मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पर्यावरण संरक्षण, वृक्ष बचाओ, वृक्ष लगाओ, जल बचाओ अभियान, यातायात नियमो का पालन, प्लास्टिक मुक्त भारत, रक्त दान महादान, व्यसन मुक्त जीवन आदि विषयो पर समाज मे जागरुकता अभियान के संदेश लिखी तख्तियां लिए छात्रो ने जागरुक किया। रैली को मुख्यअतिथियो द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया। रैली मिन्ट स्ट्रीट स्थित सनातन धर्म विधालय प्रांगण से रवाना होकर आदियाप्पा नायकन, गोडाउन स्ट्रीट, एन एस सी बोस रोड़ होती हुई, मिन्ट स्ट्रीट होकर पुनः स्कूल पहुंची। सनातन धर्म विधालय के साथ लाइन्स क्लब ऑफ मद्रास, सेंट जार्ज, सोसाइटी प्रोटेक्शन ऑफ अन्ब्रोर्न, बेबी चाइल्ड आर्ट एण्ड साइंस कॉलेज फाॅर वुमेन, यूथ रेड क्रॉस एवम फ्लोवर बाजार पुलिस के सहयोग से अपने आप मे अनुठी इस रैली मे सर्कल पर बालिकाओ द्वारा हैलमेट जागरुकता को लेकर एक नृत्य मंचन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरुकता अभियान

बागरा, एक शाम श्री जुंझारधणी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन। Panawara TV

Image
बागरा, एक शाम श्री जुंझारधणी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन। Panawara TV जालोर जिले के बागरा में राजपुरोहित जागरवाल भावाणी परिवार बडावास बागरा के तत्वावधान में बागरा - डुडसी मार्ग पर ढिबडा वेरा स्थित श्री केरिंगजी जुंझारजी का चतुर्थ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर एक शाम श्री जुंझारधणी के नाम विशाल भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार उदयसिह राजपुरोहित एण्ड पार्टी जोधपुर तथा गुलाबसिह राजपुरोहित वालेरा ने एक बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुती दी। भजनो का आगाज उदयसिह राजपुरोहित ने गणेश वंदना से किया, फिर गुरु वंदना, इस के पश्चात आवो जुजारधणी पावणा, आज थाने घणी करा मनुहार, आवणो पडेला जुंझारधणी आवणो पडेला सहित एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुती देकर उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव को लेकर सुबह 10 -00 बजे राजपुरोहितो के बडावास बागरा से मंदिर परिसर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे युवा राजस्थान परम्परागत वेशभुषा पंचरंगी साफे मे हाथ मे धर्म धवजा लिए, नाचते गाते जुजारजी के जयकारे लगाते हुए, एवम महिलाऐ म

बागरा, जुंझारजी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर निकाली भव्य शोभायात्रा...

Image
बागरा, जुंझारजी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर निकाली भव्य शोभायात्रा। Panawara TV जालोर जिले के बागरा में राजपुरोहित जागरवाल भावाणी परिवार बडावास बागरा के तत्वावधान मे सोमवार को श्री जुजारजी का चतुर्थ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर राजपुरोहितो के बडावास से भव्य शोभयात्रा निकाली गई । शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई बागरा -डुडसी मार्ग स्थित ढिबडा वेरा के जुजारजी मंदिर परिसर पहुंचकर धर्म सभा मे विलिन हुई जहां हवन-यज्ञ,पुजा सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ शोभायात्रा मे युवा राजस्थान कि आन बान और शान पंचरंगी साफा धारण कर हाथ मे धर्म ध्वजा लिए डी जे कि मधुर धुन पर जमकर नाचते गाते एवम जुजारजी के जयकारे लगाते एवम महिलाऐ मंगलगीत गाती हुई चल रही थी महोत्सव को को लेकर रात्री एक शाम जुजारधणी के नाम विशाल भक्ति जागरण का आयोजन होगा जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार उदयसिह राजपुरोहित एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा मधुरम्य भजनो कि प्रस्तुती दी जाएगी महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओ मे उत्साह का माहौल है। बगसिह बागरा कि रिपोर्ट।

बायतु, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई। Panawa...

Image
बायतु, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी तथा जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान चौधरी ने अधिकारीयों को आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान सिंगोड़िया सरपंच हनुमानराम बेनिवाल ने रेवाली को नई ग्राम पंचायत बनाने तथा गांव में बिजली व पानी संबंधित समस्याओं के समाधान की मांंग की। वहीं कस्बे वासियों ने बायतु मुख्य बाजार से क्षतिग्रस्त पोल को हटाने तथा गांवो मे अघोषित बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बायतु डिस्कॉम के कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी को हटाने की मांग की। जिस पर राजस्व मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए क्षतिग्रस्त पोल को हटाने तथा बिजली व्यवस्था को सूचारू रखने हेतु आदेशित किया। इसी प्रकार कस्बेवासियो ने सीएचसी की तरफ जाने वाली गली से अतिक्रमण हटवाने तथा बायतु भोपजी ग्राम पंचायत के पुनर्गठन की मांंग की। एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष राजेश

कोसलू सरपंच की अनूठी पहल युवाओं को फ्री में किया हेलमेट वितरण। Panawara TV

Image
कोसलू सरपंच की अनूठी पहल युवाओं को फ्री में किया हेलमेट वितरण। Panawara TV बाड़मेर जिले के सिणधरी पंचायत समिति के कोसलू सरपंच ठाकराराम कालीराना ने अनूठी मिसाल पेश की ग्राम पंचायत में शमशान घाट में पौधरोपण गांव में  स्वस्था के लिए कचरा पात्र सहित कई सुविधाओं के साथ आज हेलमेट वितरण किया गया सरपंच ठाकराराम ने बताया कि हेलमेट नही पहनने से कई युवा मौत में मुँह में चले जाते है। जिससे मैं काफी आहत था। मेरी अंतरात्मा की आवाज से 110 हेलमेट वितरण किया जरूरत पड़ी तो ओर भी इंतजाम करुगा। इससे दुपहिया वाहनों से होने वाले हादसों में कमी आएगी। इस मौके पर सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने हेलमेट की महत्ता बताई और हेलमेट वितरण प्रोग्राम की सराहना भी की गुड़ामालानी पुलिस उपाधीक्षक प्यारेलाल मीणा ने नशे से दूर रहने ओर कहा कि हेलमेट पुलिस से नही बचाता सुरक्षित गंतव्य स्थान पर भी पहुचता है। सिणधरी तहसीलदार अरुणकुमार त्रिवेदी ने कहा कि हेलमेट को घर पर नही रखे हमेशा पहनकर रखे। सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने भी हेलमेट नही पहनने से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला ओर महत्व बताया। ठाकराराम ने वाहन चालकों को बताया कि

बायतु, बैठक में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबधित नियमों की जानकारी दी। ...

Image
बायतु, बैठक में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबधित नियमों की जानकारी दी। Panawara TV बाड़मेर जिले की पंचायत समिति बायतु सभागार में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अनिल पूनिया की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारीयों व पटवारीयों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूनिया ने सभी ग्राम विकास अधिकारीयों तथा पटवारीयों को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधित नियमो की विस्तृत जानकारी दी। पूनिया ने कहा कि पटवारीयों द्वारा ग्राम पंचायतों के नक्शे बनाए जाएंगे तथा सभी ग्राम विकास अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के पटवारीयों का सहयोग करेंगे। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी और तहसीलदार की एक कमेटी बनाई गई है। विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि पटवारीयों द्वारा तैयार प्रपोजल को उपखण्ड स्तरीय कमेटी जांच करके जिला स्तरीय कमेटी को भेजेगी। बैठक में चारा डिपो सहित अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी पीईईओ चन्द्रप्रकाश सारण, आईदानराम सऊ, रेखाराम गोदारा, गोमाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष घमंडाराम बेनिवाल, भंवरसिंह

बायतु, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व जसोल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि। Pan...

Image
बायतु, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व जसोल हादसे के मृतकों को दी श्रद्धांजलि। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु क़स्बे में गुरुवार को राजस्थान भाजपा के दिवगंत प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी एवं जसोल में रामकथा के दौरान हादसे में जान गवाने वाले मृतकों को समता भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनिट का मौन रखकर श्रद्वांजलि दी गई। इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा, भाजपा युवा मोर्चा जिला महामंत्री जोगेंद्र चौधरी, एडवोकेट नरपत पूनड़, शम्भु प्रजापत, भागीरथ जैन, कुम्भाराम धतरवाल, उदयसिंह मूंढ, खेमाराम बेनिवाल, ललित बॉस, प्रेम राव, कंवराराम मिर्धा, मगराज सियोल सहित कई लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार भीमडा ग्रामवासियों ने भाजपा के दिवगंत प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बाटाडू मंडल अध्यक्ष संपतराज कोडेचा, भाजपा नेता पोकरराम सऊ, युवा भाजपा नेता मुकेश कुमार सऊ, पूर्व सरपंच सोनाराम सऊ, जगरामाराम सऊ, पूराराम सऊ, जूंझाराम सियाग, सवाई राम गौड़, हनुमानराम गौड़, गुसाईराम सियाग सहित ग्रामीण मौजूद रहे। बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।

बाड़मेर, चौहटन में 5 बेटियों के साथ मां ने पानी के टांके में कूदकर दी जान...

Image
बाड़मेर, चौहटन में 5 बेटियों के साथ मां ने पानी के टांके में कूदकर दी जान। Panawara TV बाड़मेर। जसोल में रामकथा की घटना को अभी बाड़मेर वासी भूले ही नहीं थे कि आज जिले से फिर दर्दभरी खबर आई है। आज बाड़मेर के चौहटन में एक मां का अपनी पांच बेटियों के साथ टांके में कूद गई। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, मगर वास्तविकता का पता पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही चल सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार बावड़ी कल्ला निवासी वनुदेवी (42)पत्नी राणाराम ने पहले अपनी पांच बेटियों को एक-एक करके टांके में धकेला और खुद भी टांके में कूद गई। इस दुखद घटना में वनुदेवी (42), संतोष(13), ममता (11), नैना (09), हंसा (07) व हेमलता (03) की पानी मे डूबने से मौत हो गई। खबर सुनकर आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर चौहटन पुलिस थानाधिकारी रमेश ढाका व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेने के साथ शवो को टांके से बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए। वहीं चौहटन डिप्टी भी मौके के लिए रवाना हुए। पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से पूछता

मकराना, ऑपरेशन कर गाय के पेट से करीब 80 किलो पॉलिथीन निकाली गई। Panawara TV

Image
मकराना, ऑपरेशन कर गाय के पेट से करीब 80 किलो पॉलिथीन निकाली गई। Panawara TV मकराना। युवा हिन्दू गौ रक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित चिकित्सायल में रविवार को रात्रि एक गाय और सोमवार को दोपहर में एक साँड़ का आँपरेशन किया गया है। आँपरेशन करीब 4 घंटे तक चला और गाय के पेट से करीब 80 किलो पॉलिथीन निकाली गई और सांड  के पेट से करीब 90 किलो से अधिक पॉलीथिन निकाली गई। पशु चिकित्सक मकराना के डॉक्टर सालग्राम पुनिया  ने बताया कि पॉलिथीन के अलावा पेट से ब्लेड, कोल्ड ड्रिंक के ढक्कन, ऑलपिन, स्क्रू, कपड़े व कंकड़ भी निकाले गए। संस्थापक पूरणमल कुमावत ने बताया कि वंसुन्धरा  नगर में 2 दिनों से गाय बीमार थी। शनिवार को रात्रि में वहा के स्थानीय लोगो ने समिति को सूचना दी फिर सदस्ये मौके पर पहुँच कर गाय की सुध ली ओर उसे उपचार हेतु चिकित्सायल लाया गया है। और बोरावड़ से 1 महीने पहले आया साँड का भी ऑपरेशन किया गया है। पॉलीथिन से गाय छोड़ती हैं खाना। डॉक्टर पुनिया का कहना है कि पालीथिन खाने वाली गौवँश के पेट में धीरे -धीरे संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है। उसे दवाओं से ठिक करना संभव नहीं होता। अगर समय पर पशु

बायतु, बिजली कटौती समस्या समाधान और जेईएन को हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन। ...

Image
बायतु, बिजली कटौती समस्या समाधान और जेईएन को हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन। Panawara TV बायतु। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बायतु डिस्कॉम में अधिकारीयों व कार्मिकों की लापरवाही से बायतु उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो हर समय बिजली कटौती की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। बायतु डिस्कॉम के विभिन्न गांंवो के किसानों ने तहसीलदार ममता लहुआ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नाम ज्ञापन सौपकर बिजली आपूर्ति सही करवाने तथा कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी को बायतु डिस्कॉम से हटाने की मागं की है। हालांकि उपभोक्ता सोमवार को डिस्कॉम कार्यालय पर धरना देने वाले थे लेकिन रविवार को जसोल में हुए हादसे के कारण धरना स्थगित कर दिया। उपभोक्ताओं ने बताया कि कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी द्वारा अपनी मनमर्जी से जब चाहे बिजली सप्लाई बंद करवाकर आमजन को परेशान किया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कटौती की शिकायत विभागीय अधिकारीयों को की जाती है तो उनके द्वारा लोगो को बेतुका जवाब दिया जाता है। क्षेत्र

बायतु, शिवशक्ति विद्यालय ने दशम बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्व...

Image
बायतु, शिवशक्ति विद्यालय ने दशम बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया। Panawara TV बाड़मेर/बायतु। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा हाल ही मे जारी कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कस्बे मे स्थित शिवशक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। प्रधानाचार्य उदयसिंह चौधरी ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में बहिन साक्षी मूंढ ने 95%, भैया तिलोक जाखड़ ने 94.83%, बहिन नेहा सारण ने 93%, भैया तेजाराम पोटलिया 91.50%, भैया प्रकाश मूंढ ने 90.50%  अंक प्राप्त कर उपखण्ड स्तर सहित बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया। रविवार को इन विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान शिव शक्ति शिक्षण संस्था के मंत्री लक्ष्मण कुमार हेमावत, उप प्रधानाचार्य गोपाल चौधरी, गोगाराम सेंवर, हेमन्त त्रिपाठी, अजय कुमार सहित विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद रहे। बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।

राम कथा के दौरान मौत बनकर आई आंधी से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत, साठ ...

Image
राम कथा के दौरान मौत बनकर आई आंधी से एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत, साठ के करीब घायल। बालोतरा। निकटवर्ती जसोल कस्बे में रविवार को एसएन वोहरा सैकंडरी स्कूल में राम कथा के दौरान लगा डोम गिरने से 15 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के दौरान करीब 60 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। रविवार को दोपहर करीब 3:15 बजे आए तेज अंधड़ के साथ आई बारिश से लोहे का बना शामियाना (डोम) धड़ाम से गिर गया। इस दौरान राम कथा का आयोजन हो रहा था इस दौरान पांडाल के अंदर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा का श्रवण कर रहे थे। तभी यह हादसा घटित हो गया। डोम पूरी तरह से वातानूकूलित था जिसमें करंट का प्रवाह चल रहा था। इस दौरान करीबन 15 लोगों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों की मदद से जसोल सीएचसी व शहर के नाहटा अस्पताल लाया गया। वहां पर 15 लोगों को मृत घोषित कर दिया एवं करीब 60 घायल लोगों का इलाज जारी है। मरने वालों में 2 महिलाएं भी शामिल है। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

बायतु, पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में भाजपा की सिरु देवी निर्विरोध निर्व...

Image
बायतु, पंचायत समिति सदस्य उपचुनाव में भाजपा की सिरु देवी निर्विरोध निर्वाचित। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड गिड़ा पंचायत समिति के वार्ड संख्या 5 के पंचायत समिति सदस्य के उप चुनाव में भाजपा की सिरु देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं। भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़ रतेऊ ने बताया कि कानोड़ पंचायत के वार्ड नंबर पांच में पहले हेमा चौधरी भाजपा से चुनाव जीती थीं। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षिका में चयनित होने के बाद पद से त्याग-पत्र दे दिया। उप चुनाव में हेमा चौधरी की सास सिरु देवी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। उपखंड अधिकारी अनिल पूनिया ने प्रणाम-पत्र देकर शपथ दिलाई। इस मौके पर उपचुनाव के प्रभारी तेजाराम जाजड़ा, कुंपलिया सरपंच नगराज गोदारा, गिड़ा मंडल अध्यक्ष चुतराराम सुथार, एसटी मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पोकरराम भील व अन्य लोग मौजुद थे। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

रियल बेली ग्रुप द्वारा पेट्रोल से चलने वाली लकड़ी काटने कि मशीन खत्री समा...

Image
रियल बेली ग्रुप द्वारा पेट्रोल से चलने वाली लकड़ी काटने कि मशीन खत्री समाज को भेट। Panawara TV जैसलमेर। ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज को पेट्रोल से चलने वाली लकड़ी काटने की मशीन रियल बेली ग्रुप द्वारा समाज उपाध्यक्ष अचलदास की उपस्थिति में भेंट की, व मुक्ति धाम से की गई मशीन कि सुरुवात। मशीन रियल बेली ग्रुप के सदस्य महेंद्र खत्री ने चलाकर सुभारम्भ किया व राधेश्याम खत्री, रमेश खत्री रमनलाल खत्री गंगाराम खत्री जितेन्द्र खत्री, उपस्थित थे। यह मशीन समाज मे बहुउपयोगी है जो 1 लीटर पेट्रोल से करीब 1 घंटा चलती है जहा लाइट नही काम करेगी वहा ये मशीन करेगी काम व रियल बेली ग्रुप द्वारा पहले बिजली से चलने वाली मशीन भी भेट की गई थी व आगामी में रतासर तालाब व जीवनियाई तलाई पर अनुपयोगी लकड़ी काट कर मुक्ति धाम में लायी जाएगी।। समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा ने रियल बेली ग्रुप के महेन्द खत्री, राधेश्याम खत्री, सुरेश खत्री, दिनेश खत्री, अनिल खत्री, हीरालाल खत्री, कांतिलाल खत्री, नरेश खत्री, मनीष खत्री व अन्य सदस्यों का आभार प्रकट किया। जैसलमेर से नवीन वाधवानी की रिपोर्ट।

डेगाना, योग मय हुआ शहर दिलाया योग का संकल्प। Panawara TV

Image
डेगाना, योग मय हुआ शहर दिलाया योग का संकल्प। Panawara TV नागौर जिले के डेगाना उपखंड मुख्यालय के चिल्ड्रन पार्क में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। पतंजलि योग समिति व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि योग कोई एक दिन मनाने से नहीं प्रतिदिन योग को करने से मन मस्तिष्क मानसिक विकारों से शांति मिलेगी, योग को प्रत्येक व्यक्ति अपनाएं। इस मौके पर एसडीएम रिछपाल सिंह बुरडक ने कहा कि योग को आज पूरा विश्व मना रहा है, इसलिए योग के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे। इस मौके पर योग प्रशिक्षक जिला योग प्रचारक पवन सिंह बार्नेल ने सैकड़ों लोगों को योग क्रिया करवाते हुए योग साधकों को प्रोटोकॉल के तहत योग का अभ्यास करवाया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राधाकिशन बिंदा, समाजसेवी वृद्धि चंद तोषनीवाल, बीसीएमओ डॉक्टर राम किशोर सारण, पालिका ईओ सुनील चौधरी, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजय केडिया, डॉक्टर मेहराम महिया, भंवर सिंह रावत, डॉक्टर एस

देश की अंतिम सरहद पर योग से जवानों ने विश्व को निरोग रहने का संदेश दिया।...

Image
देश की अंतिम सरहद पर योग से जवानों ने विश्व को निरोग रहने का संदेश दिया। Panawara TV बाड़मेर जिले के गडरारोड़ में देश की अंतिम सरहद और पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के सामने शुक्रवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर निरोग रहने का संदेश दिया। सीमा सुरक्षा बल की 151 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों सहित बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने भाग लिया। योगासन के साथ कई आसन व प्राणायाम किये गये। इस दौरान द्वित्तीय कमान अधिकारी अनिल सिंह रावत ने योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने और जवानों को प्रतिदिन करने का आह्वान किया। कंपनी कमांडर मुरादी लाल मीणा ने बताया कि देश के अंतिम सरहद पर हम अपने जवानों को ही नहीं अपितु पूरे विश्व को यह पैगाम देना चाहते हैं की वर्तमान युग में योगासन सभी रोगों का नाश करता है। हमारे जवान 0 डिग्री से 50 डिग्री के बीच डयूटी करते है ऐसे में हर तरह से फिट रहने में प्राणायाम बहुत उपयोगी हैं। अतः इसे प्रतिदिन अधिक से अधिक करना चाहिए। इस दौरान जीआरपी, आरपीएफ ,रेलवे विभाग, पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीण और विद्यार्थी मौजूद रहे। जिला मुख्यालय बाड

बायतु उपखण्ड क्षेत्र मे हर्षोल्लास से मनाया योग दिवस। Panawara TV

Image
बायतु उपखण्ड क्षेत्र मे हर्षोल्लास से मनाया योग दिवस। Panawara TV बाड़मेर/बायतु। 5 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु प्रागंण में हुआ। एसडीएम अनिल पूनिया और बीडीओ अमित चौधरी के निर्देशन में योग दक्ष प्रशिक्षक सुरेन्द्र गोरसिया ने योग करवाया। इस दौरान एसडीएम अनिल पूनिया ने नागरिकों को नियमित योग की शपथ दिलाई। योग प्रभारी डॉक्टर अनिल विशिष्ठ ने योग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्काउट बालचरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ, थानाधिकारी अरूण कुमार चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा, डॉक्टर भंवरसिंह बेनिवाल, प्रधानाचार्य रायसिंह गोदारा, खेमराज कड़वासरा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु पनजी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुड्डों की ढाणीं, शहीद प्रेमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोगासर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनियों का तला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखड़

पिण्डवाड़ा, आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में योग उत्सव समारोह आयोजित। Pana...

Image
पिण्डवाड़ा, आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में योग उत्सव समारोह आयोजित। Panawara TV सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क़स्बे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद, भारत विकास परिषद ओर पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस आज प्रातः राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में योग उत्सव के रूप में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित वोल्कम इंडिया के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी, रेलवे की सलाहकार समिति के काशीराम रावल, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा भाटिया, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेवाड़ा, कैलाश रावल ने द्वीप प्रवज्जलन कर समारोह का शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक पतंजलि योग पीठ के दिलीप माली, तिलोक राम प्रजापत, रमेश पटेल ने उपस्थित नगर के सभी नागरिकों, माताओ, बहिनो एवं विविध संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी व समाज के प्रबुद्ध जन को योग करवाया और अपने जीवन मे योग का महत्व बताया। सभी ने समारोह में उपस्थित होकर सामूहिक योगाभ्यास करते हुए स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में

गिड़ा, सोहड़ा में व्याख्याताओं के रिक्त पद, ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने ...

Image
गिड़ा, सोहड़ा में व्याख्याताओं के रिक्त पद, ग्रामीणों और विद्यार्थियों ने दिया ज्ञापन। Panawara TV बायतु। गिड़ा पंचायत समिति के सोहड़ा के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में लम्बे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए ग्रामीणों और विधार्थियों ने गिड़ा तहसीलदार साहब, एसीबीओ गिड़ा, प्रधान गिड़ा, बायतु एसड़ीएम आदि को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द रिक्त पद भरने की मांग रखी। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय  सोहड़ा विज्ञान वर्ग में कक्षा ग्यारहवीं, बारहवीं, में 80 से अधिक का नामांकन होने के बावजूद भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान के पद रिक्ता के चलते विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। प्रशासन ज्ञापन पर संज्ञान लेकर जल्द व्याख्याताओं की नियुक्ति करावें, अन्यथा विद्यार्थियों व अभिभावकों को मजबूर होकर उग्र आदोंलन करना पड़ेगा। इस विद्यालय का रिजल्ट हर बार 100 प्रतिशत रहता है। लम्बे समय से रिक्त पद ग्रामीणों और विधार्थियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। विद्यार्थियों ने गिड़ा पंचायत समिति पर जमकर अपनी मांग को लेकर नारेबाजी भी की। इस दौरान ग्रामीण बाबुलाल, नुरेखाँन, जसराज, प्रेम बाड़मेरी, गौसाई माक

पिण्डवाड़ा, श्री घाँची समाज युवा संगठन झाड़ोंली द्वारा प्रतिभा सम्मान समार...

Image
पिण्डवाड़ा, श्री घाँची समाज युवा संगठन झाड़ोंली द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित। Panawara TV सिरोही। घाँची समाज भवन झाड़ोली में समाज के मुखिया वनाराम गहलोत व युवा संगठन अध्यक्ष रामलाल राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पादित किया गया। कार्यक्रम में बंसल भाटी एंड पार्टी की स्वर लहरियों के बीच समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियो, राजकीय सेवा में चयनित समाज प्रतिभाओ एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समाज प्रतिभाओ को समानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजेन्द्र राठौड़ एवं भरत कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संगठन उपाध्यक्ष हीरालाल, सचिव शिवलाल, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार व अन्य कमेटी सदस्य शांतिलाल, फूसाराम, रूपाराम, प्रकाश भाटिया, हिम्मतलाल, थानाराम व सभी के साथ भामाशाह भेराराम भाटिया व शंकरलाल गहलोत का योगदान रहा। कार्यक्रम के समापन पर अध्यक्ष द्वारा समस्त घाँची समाज का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में झाड़ोली के समस्त घाँची समाज के भाई बन्धु व माताएं बहने बड़ी संख्या में उपस्थित रही। पनावड़ा टीवी के लिए विकास पटेल की रिपोर्ट।

जैसलमेर, जिला कलेक्टर ने 6 पाक विस्थापितों को दिए भारतीय नागरिकता प्रमाण...

Image
जैसलमेर, जिला कलेक्टर ने 6 पाक विस्थापितों को दिए भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र। Panawara TV भारत की नागरिकता पाकर खिल उठें चेहरे, खुशी की जाहिर, प्रशासन के प्रति जताया आभार। जैसलमेर। जिला प्रशासन के तत्वावधान में पाक विस्थापितों को जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके अन्तर्गत 5 महिलाओं एवं 1 पुरूष को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उल्लेखनीय है किसी को 21 वर्ष, किसी को 13 वर्ष एवं किसी को 10 वर्ष बाद भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र मिलने पर उनके चेहरों पर खुशी का नजारा दिखाई दे रहा था, और महिलाएं इतनी प्रसन्नचित लग रही थी कि मानों वर्षों बाद आज भारत की नागरिकता होने का सुअवसर प्राप्त हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ विष्नोई ने श्रीमती भंवर कंवर पत्नी प्रेमसिंह जिसकी वर्ष 1997 में शादी हुई थी उसके लगभग 21 साल बाद भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार श्रीमती मेवी पत्नी उमर, श्री लेखु, रूपा के साथ ही श्रीमती गुलाब बाई पत्नी दिलीपसिंह जो 2005 में भारत आए थें एवं

परबतसर, अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल मैदान में योग शिविर का आयोजन। Panaw...

Image
परबतसर, अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर खेल मैदान में योग शिविर का आयोजन। Panawara TV नागौर जिले के परबतसर क़स्बे में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर उपखण्ड मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक के खेल मैदान में योग शिविर का आयोजन हुआ। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भी राजस्थान में बदली सरकार का असर दिखाई दिया। राजस्थान में सरकार बदलते ही योग के उत्साह में कमी नजर आई। कार्यक्रम में प्रधान रतनी देवी बढारडा, पूर्व विधायक मान सिंह किनसरिया, पूर्व चेयरमैन श्री भगवान बंग, एडवोकेट रमेश चंद्र बोहरा  सहित सभी सरकारी कर्मचारी व कई लोग मौजूद रहे। परबतसर से जुगलकिशोर शर्मा की रिपोर्ट।

गुड़ामालानी, 76 युवाओं ने किया रक्तदान, शिविर में 243 मरीजों का चेकअप। Pa...

Image
गुड़ामालानी, 76 युवाओं ने किया रक्तदान, शिविर में 243 मरीजों का चेकअप। Panawara TV बाड़मेर/गुड़ामालानी। लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी गुड़ामालानी के संयुक्त तत्वावधान में समिति के 43 वे विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को आँजणा कलबी समाज भवन में किया गया। प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई व प्रदेश सचिव लाडूराम पंवार ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंको में खून की कमी चलते कही मरीजों को अपनी जान से हाथ धो बैठना पड़ता है जिसको देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 76 रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर उसे जरूरतमंदों के लिए ब्लड बैंक को समर्पित किया। वही आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 243 मरीजों का चेकअप किया गया। जिला उपाध्यक्ष देवीलाल मांझू व जिला महासचिव टीकमाराम पटेल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में अस्थि जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अशोक विश्नोई, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपेश पंवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र पालीवाल, मुख व चेहरे से सम्बंधित डॉ. अशोक सुथार, दंत रोग विशेषज्ञ व शिविर आयोजक डॉ. राजेश विश्नोई, डॉ. मोहन जांगिड़ आदि

ब्रह्मसर तीर्थ में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का हुआ आयोजन। Panawara TV

Image
ब्रह्मसर तीर्थ में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का हुआ आयोजन। Panawara TV बाड़मेर से बरमसर व लोद्रवा यात्रा का हुआ आयोजन। बाड़मेर। कुशल दर्शन मित्र मण्डल बाड़मेर व जिनकुशल युवा मंडल जैसलमेर की ओर से पूर्णिमा के दिन विशेष गुरू दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। कुशल दर्शन मित्र मण्डल के पुखराज म्याजलार व राजू वडेरा ने बताया कि पूर्णिमा के उपलक्ष में बाड़मेर से लौद्रवपुर, ब्रह्मसर तीर्थ की यात्रा करायी गयी। म्याजलार ने बताया कि यात्रा संघ सैकड़ो गुरुभक्तों के साथ सैकड़ो यात्री स्थानीय आराधना भवन बाड़मेर से रवाना होकर प्रातः10 बजे लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचा जहां पाश्र्वनाथ दादा के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई और मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष, अधिष्ठायक नागदेवता, प्राचीन रथ सहित अधिष्ठायक घंटाकर्ण महावीर देव व दादा गुरूदेव के दर्शन वंदन का लाभ लिया। इस अवसर पर शान्ती स्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारो ने पूजन में पाश्र्वनाथ दादा के भजनो की प्रस्तुतियां दी। पूजन के पश्चात संघ लौद्रवपुर से ब्रह्मसर की ओर प्रस्थान कर गया। कुशल दर्शन मित्र मण्डल के पारसमल गोठी व रमेश कानासर ने बताय

पीपली की वट वृक्ष के साथ शादी, जागरण में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु। Panawara TV

Image
पीपली की वट वृक्ष के साथ शादी, जागरण में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड के ग्राम पंचायत खोथों की ढाणी की राजकीय प्राथमिक विद्यालय लेघों का तला में स्थित पीपली के पेड़ का स्थानीय ग्रामीणों ने बुधवार काे धूमधाम से विवाह सम्पन्न करवाया। समाजसेवी भोमाराम लेघा ने बताया कि परेऊ मठाधीश ओंकार भारती के सानिध्य में पीपली के पेड़ का विवाह वट वृक्ष के साथ हिंदू रीति रिवाज से बड़ी धूमधाम से संपन्न हुअा। पीपल के विवाह समारोह को लेकर मंगलवार रात को भजन संध्या हुई। भजन संध्या में कलाकार जोगाराम सारण एंड पार्टी कोसरिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। बुधवार सुबह पंडित मोहनलाल ने शुभ मुहूर्त में पीपल के पेड़ का विवाह संपन्न करवाया। इस दौरान महिलाओं ने विवाह के मंगल गीत गाकर वातावरण को आनंदमय बना दिया। इस अवसर पर सरपंच चेतनराम भादू, पूर्व सरपंच हिमथाराम, जेठाराम लेघा, मेघसिंह राठौड़, किशनसिंह राठौड़, कानाराम सैन, इन्द्राराम सैन, मिश्राराम प्रजापत, जोगाराम सुथार, खेताराम सैन, जसराज, भूराराम लेघा, कुंभाराम जाखड़, धर्माराम बैरड़, रामलाल लेघा, गंगाराम दर्जी, चैनाराम बैरड़, नारणार

गहलोत ने दशम बोर्ड परीक्षा परिणाम में बायतु ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान ...

Image
गहलोत ने दशम बोर्ड परीक्षा परिणाम में बायतु ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। Panawara TV बाड़मेर/बायतु। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा हाल ही में जारी कक्षा दशम बोर्ड परीक्षा परिणाम में बायतु क्षेत्र के होनहारो ने बायतु सहित बाड़मेर का नाम रोशन किया है। कस्बे की आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र रोनक गहलोत ने दशम बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 96.67 % अंक प्राप्त कर ब्लॉक स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा ट्विंकल भंसाली ने भी 94% अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रधानाचार्य बलदेव व्यास और होनहारो से विशेष बातचीत हमारे सवांददाता गणपत चौधरी द्वारा।

डेगाना, माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। Panawara TV

Image
डेगाना, माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। Panawara TV नागौर जिले के डेगाना कस्बे में माहेश्वरी समाज की ओर से समाज भवन में मंगलवार को महेश नवमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज की ओर से भगवान महेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। माहेश्वरी सेवक प्रतिनिधि राकेश करवा ने बताया कि शोभा यात्रा शहर के नगर पालिका, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन, करवा गली, काबरा गली होते हुए माहेश्वरी भवन पहुँची। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य समारोह माहेश्वरी भवन के प्रांगण में हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि पुसाराम कालिया, अध्यक्षता रामस्वरूप सोनी, विशिष्ट अतिथि सीताराम सारड़ा, बिरदीचंद तोषनीवाल, समाज अध्यक्ष रतनलाल खटोड़, युवा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत करवा, महिला मंडल अध्यक्ष शशि गिलड़ा मंचासीन थे। सर्वप्रथम भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज की बालिकाओं ने महेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर समाज के नटवरलाल सारड़ा, नथमल तोषनीवाल, विनोद गिलड़ा, पूनम भूतड़ा, शशि गिलड़ा, किरण सोनी ने अपने विचार प्रकट किए। महेश नवमी के

परबतसर, विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण। Panawara TV

Image
परबतसर, विश्व पर्यावरण दिवस पर विधायक ने किया पौधारोपण। Panawara TV नागौर जिले के परबतसर विधायक रामनिवास गावड़िया ने कहा कि सबसे पहले विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें एवं इस अवसर पर प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील है। इसके लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। लगातार बढ़ता हुआ पर्यावरण प्रदूषण आज प्रकृति के लिए खतरा बना हुआ है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की आवश्यकता है। आइये आज हम सब मिलकर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण करने तथा अधिकाधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प लेकर प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। इस दौरान विधायक रामनिवास गावड़िया, एडवोकेट रमेश चंद्र बोहरा, पार्षद श्यामसुंदर चौहान, गणेश सोलंकी सहित कई गणमान्य लोग मोजुद रहे। परबतसर से जुगलकिशोर शर्मा की रिपोर्ट।

धनाऊ में अमन-चैन व भाईचारे के साथ मनाई गई ईद ईदुल फितर। Panawara TV

Image
धनाऊ में अमन-चैन व भाईचारे के साथ मनाई गई ईद ईदुल फितर। Panawara TV बाड़मेर जिले के धनाऊ क़स्बे में अमन-चैन व भाईचारे के साथ मनाई गई ईद ईदुल फितर। क़स्बे के कब्रिस्तान में स्थित ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ी गई। इस दौरान जामा मस्जिद के मौलवी गुलाम मुस्तफा द्वारा ईद की नमाज अदा करवाई गई। मौलवी नूर मोहमद कादरी ने खुतबा पढ़ देश मे अमन चैन व खुशहाली की दुआ मांगी। ईद की नमाज के बाद धनाऊ कस्बे के मुख्य मार्गों से जुलूस निकाल कर मोमिनों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। धनाऊ से संजय जैन की रिपोर्ट।

परबतसर में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया। Panawara TV

Image
परबतसर में ईद उल फितर का त्यौहार धूमधाम से मनाया। Panawara TV नागौर जिले के परबतसर कस्बे में ईद उल फितर त्यौहार धुमधाम से  मनाया गया। आज बुधवार सुबह सुबह 8:30 बजे खारिया तालाब पर ईदगाह में मुख्य नमाज अदा की गई। इस दौरान मुस्लिम भाईयों ने दूसरे को गले लगकर ईद की मुबारकबाद बाद दी। वहीं विधायक रामनिवास गावड़िया, ब्लाक अध्यक्ष लच्छाराम बडारडा, एडवोकेट रमेश चंद्र बोहरा, पार्षद श्यामसुंदर चौहान, सहित कई नेताओं ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम भाईयो को ईद की मुबारकबाद दी। परबतसर से जुगलकिशोर शर्मा की रिपोर्ट।