गुड़ामालानी, 76 युवाओं ने किया रक्तदान, शिविर में 243 मरीजों का चेकअप। Pa...



गुड़ामालानी, 76 युवाओं ने किया रक्तदान, शिविर में 243 मरीजों का चेकअप। Panawara TV



बाड़मेर/गुड़ामालानी। लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी गुड़ामालानी के संयुक्त तत्वावधान में समिति के 43 वे विशाल रक्तदान शिविर एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को आँजणा कलबी समाज भवन में किया गया। प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई व प्रदेश सचिव लाडूराम पंवार ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंको में खून की कमी चलते कही मरीजों को अपनी जान से हाथ धो बैठना पड़ता है जिसको देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 76 रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से ब्लड डोनेट कर उसे जरूरतमंदों के लिए ब्लड बैंक को समर्पित किया। वही आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 243 मरीजों का चेकअप किया गया। जिला उपाध्यक्ष देवीलाल मांझू व जिला महासचिव टीकमाराम पटेल ने बताया कि चिकित्सा शिविर में अस्थि जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अशोक विश्नोई, गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. गोपेश पंवार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र पालीवाल, मुख व चेहरे से सम्बंधित डॉ. अशोक सुथार, दंत रोग विशेषज्ञ व शिविर आयोजक डॉ. राजेश विश्नोई, डॉ. मोहन जांगिड़ आदि ने अपनी सेवाएं दी। साथ ही शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को उपप्रधान कुलदीप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमराराम बेनीवाल,भामाशाह अशोक सोनी,  सीता चौधरी, फर्स्ट इंडिया अर्जुन दर्जी, जी न्यूज गणपत, दिलीप शर्मा आदि अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में निदेशक महाराणा प्रताप कॉलेज महेंद्र सिह राजपुरोहित, अणदाराम पटेल, रमेश सुथार रक्तदान प्रभारी दिनेश पुनिया, रमेश जांगू, जोगेंद्र, महेंद्र सहित कही लोग उपस्थित रहे।

पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV