Posts

Showing posts from August, 2019

बायतु, नवसृजित पंचायत में शामिल नही करने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज...

Image
बायतु, नवसृजित पंचायत में शामिल नही करने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। Panawara TV बाड़मेर जिले की बायतु उपखण्ड के पंचायत समिति गिड़ा की ग्राम पंचायत सवाऊ पदम सिंह में स्थित राजस्व ग्राम बेरीनाड़ी डुंगरानियो की ढाणी को नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत अमरजी की ढाणी में सम्मिलित नहीं करने हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्व ग्राम बेरीनाड़ी, डुंगरानियो की ढाणी वर्तमान में ग्राम पंचायत सवाऊ पदमसिंह में है, जबकि राजस्व ग्राम बेरीनाड़ी डूंगरानियो की ढाणी को नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत अमरजी की ढाणी में सम्मिलित करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर द्वारा अपनी अधिसूचना क्रमांक पंचायत/ पुनर्गठन 2019/ 346 दिनांक 29जुलाई 2019 द्वारा पंचायत समिति गिड़ा के ऊपर दर्ज किया गया है। जबकि ग्राम डूंगरिया की ढाणी को प्रस्तावित ग्राम पंचायत अमर जी की ढाणी में सम्मिलित करने हेतु एक प्रस्ताव समस्त ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 29 जुलाई को उपखंड अधिकारी बायतु को प्रस्तुत किया गया था, जबकि इस संबंध नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत बेरी नाड

बागोड़ा, अनुपम कंवर ने चैनपुरा सरपंच का पदभार  ग्रहण किया। Panawara TV

Image
बागोड़ा, अनुपम कंवर ने चैनपुरा सरपंच का पदभार  ग्रहण किया। Panawara TV जालौर जिले के बागोड़ा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत चैनपुरा के सरपंच पद पर अनुपम कंवर ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार पदभार ग्रहण किया। इस दौरान तहसीलदार भागीरथ बिश्नोई ने अनुपम  कंवर को सरपंच का पदभार ग्रहण करवाया। पदभार ग्रहण करने पर अनुपम कंवर के परिजनों ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। गौरतलब है की चैनपुरा पंचायत पद पर पवनी देवी पत्नी हिमता राम कलबी निवासी चेनपुरा के फर्जी अंक तालिका सहित विभित्र दस्तावेज के मामले में भीनमाल न्यायालय ने उन्हें अयोग्य घोषित करार दिया था। जिस पर उनसे चुनाव हारऩे वाली अऩुपम कंवर पत्नी विक्रम सिंह रावणा राजपूत ने न्यायालय में परिवाद पेश किया था। जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने चार दिन पहले पवनी देवी कलबी को अयोग्य घोषित कर दिया। बागोड़ा से प्रकाश कुमार सरगरा की रिपोर्ट।

भूणिया गौशाला में गोभक्तो ने किया यज्ञ, चारा स्टोर रूम का भी हुआ उद्धघाट...

Image
भूणिया गौशाला में गोभक्तो ने किया यज्ञ, चारा स्टोर रूम का भी हुआ उद्धघाटन। Panawara TV बाड़मेर जिले की पंचायत समिति धनाऊ के भुणिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर श्री कामधेनु गौशाला में गुरुवार को संत रघुनाथ भारती सिणधरी के द्वारा शांति यज्ञ आयोजित किया गया। जिसमें भारी मात्रा में गोभक्तो द्वारा यज्ञ में आहुतिया देकर शांति की कामना की और सुखमय जीवन जीने का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गौशाला में गौमाता के चारा रखने के लिये स्टोर रूम का भी उद्वघाटन कियागया। पण्डित बाबुलाल गोड़ ने मंत्रोचार से हवन व यज्ञ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर गोभक्त बुधाराम विश्नोई, अनिल जैन, अध्यक्ष हीराराम विशु, संचिव बाबुलाल मांजू ,भानाराम लेगा समाजसेवी, जोधेश जाखड़ सहित कई गोभक्त मौजूद थे। इस अवसर पर समस्त महाजन की ओर से एक चारा गाड़ी भेंट की गई। धनाऊ से संजय जैन की रिपोर्ट।