बायतु, बैठक में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबधित नियमों की जानकारी दी। ...



बायतु, बैठक में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबधित नियमों की जानकारी दी। Panawara TV



बाड़मेर जिले की पंचायत समिति बायतु सभागार में शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी अनिल पूनिया की अध्यक्षता में ग्राम विकास अधिकारीयों व पटवारीयों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूनिया ने सभी ग्राम विकास अधिकारीयों तथा पटवारीयों को ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन संबंधित नियमो की विस्तृत जानकारी दी। पूनिया ने कहा कि पटवारीयों द्वारा ग्राम पंचायतों के नक्शे बनाए जाएंगे तथा सभी ग्राम विकास अधिकारी अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के पटवारीयों का सहयोग करेंगे। उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी और तहसीलदार की एक कमेटी बनाई गई है। विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि पटवारीयों द्वारा तैयार प्रपोजल को उपखण्ड स्तरीय कमेटी जांच करके जिला स्तरीय कमेटी को भेजेगी। बैठक में चारा डिपो सहित अन्य कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी पीईईओ चन्द्रप्रकाश सारण, आईदानराम सऊ, रेखाराम गोदारा, गोमाराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष घमंडाराम बेनिवाल, भंवरसिंह गोदारा, लक्ष्मण चौधरी, नखताराम प्रजापत, डूंगरचंद दर्जी, अखाराम गोदारा, हेमु चौधरी, मंजु चौधरी, नोसर पटवारी दीपाराम सारण सहित कार्मिक मौजूद रहे।

बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...