कोसलू सरपंच की अनूठी पहल युवाओं को फ्री में किया हेलमेट वितरण। Panawara TV



कोसलू सरपंच की अनूठी पहल युवाओं को फ्री में किया हेलमेट वितरण। Panawara TV



बाड़मेर जिले के सिणधरी पंचायत समिति के कोसलू सरपंच ठाकराराम कालीराना ने अनूठी मिसाल पेश की ग्राम पंचायत में शमशान घाट में पौधरोपण गांव में  स्वस्था के लिए कचरा पात्र सहित कई सुविधाओं के साथ आज हेलमेट वितरण किया गया सरपंच ठाकराराम ने बताया कि हेलमेट नही पहनने से कई युवा मौत में मुँह में चले जाते है। जिससे मैं काफी आहत था। मेरी अंतरात्मा की आवाज से 110 हेलमेट वितरण किया जरूरत पड़ी तो ओर भी इंतजाम करुगा। इससे दुपहिया वाहनों से होने वाले हादसों में कमी आएगी। इस मौके पर सिवाना उपखण्ड अधिकारी ने हेलमेट की महत्ता बताई और हेलमेट वितरण प्रोग्राम की सराहना भी की गुड़ामालानी पुलिस उपाधीक्षक प्यारेलाल मीणा ने नशे से दूर रहने ओर कहा कि हेलमेट पुलिस से नही बचाता सुरक्षित गंतव्य स्थान पर भी पहुचता है। सिणधरी तहसीलदार अरुणकुमार त्रिवेदी ने कहा कि हेलमेट को घर पर नही रखे हमेशा पहनकर रखे। सिणधरी थानाधिकारी जेठाराम जयपाल ने भी हेलमेट नही पहनने से होने वाले नुकसान पर प्रकाश डाला ओर महत्व बताया।



ठाकराराम ने वाहन चालकों को बताया कि 90 फीसदी सड़क दुर्घटना में अगर चालक के हेलमेट पहना है तो उसकी मौत नहीं होती है। उन्होंने बताया कि जीवन की सुरक्षा के लिए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अत्यंत ही जरूरी है। अजमाल राम ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने से होने वाली सुरक्षा के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी नगाराम सोनी नानगाराम पाबूराम बेनीवाल सहित कस्बे के कई वाहन चालक मौजूद थे।



गौरतलब रहे कि कोशलू सरपंच सिणधरी पंचायत समिति के सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं।

सिणधरी से कैलाश गोस्वामी की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...