Posts

Showing posts from May, 2019

खाद्द निरीक्षक की व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही से व्यापारियों में...

Image
खाद्द निरीक्षक की व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही से व्यापारियों में मचा हड़कम्प। Panawara TV एक आटा फेक्ट्री और दो किराना होलसेल व्यापारियों के यहाँ हुई कार्यवाही लिए सेम्पल। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर हुई कार्यवाही। जैसलमेर में मिलावटी और नकली खाद्य सामग्री की हो रही बिक्री के मद्देनजर खाद्द निरीक्षक ने शहर के व्यापरिक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर फूड सेम्पल लिए जिसे लेब में जाँच हेतू भेजा जाएगा। सीएमएचओ विभाग द्वारा जारी फूड लाईसेंसो में से लगभग 180 अवधिपार होने एवं जिले में मिलावटी खाद्द सामग्री बेचे जानें की खबरे मीडिया ने प्रमुखता से उठाई थी। खबर पर संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी जैसलमेर और खाद्द निरीक्षक को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए जिसपर आज खाद्द निरीक्षक ने कार्यवाही करते हुए एक मातेश्वरी आटा मील एवं दो होलसेल व्यापारियों के यहाँ कार्यावाही कर फूड सेम्पल भरे।  इस कार्यवाही में जिला खाद्य निरीक्षण अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता ए  डीएसओ सवाईराम ए  कर्मचारी हेल्पर कुन्दन माली की टीम व्यापरिक प्रतिष्ठानों पर पहुँ

जैसलमेर में परशुराम जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन। Panawara TV

Image
जैसलमेर में परशुराम जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन। Panawara TV जैसलमेर। आगामी 19 मई को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में स्वर्णनगरी जैसलमेर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। वहीं रविवार शाम नगर के ह्रदय स्थल माने जाने वाले गोपा चौक में परशुराम जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप व्यास, महेश चूरा, ग्वालदास (काजू) छंगाणी, मनीष गज्जा, कमलेश छंगाणी, योगेश गज्जा, मनीष व्यास, विकास व्यास, दिलीप चूरा, जितेन्द्र थानवी, अरविंद व्यास, यश शर्मा, विनायक शर्मा, कन्हैया शर्मा, अविनाश बिस्सा, श्रीकांत व्यास, अनिरुद्ध बिस्सा, अनिकेत बिस्सा, गिरिराज बिस्सा, भंवरलाल जोशी, विनोद जोशी, कपिल गज्जा, विवेक व्यास, भवदीप चूरा, अंश वासु, मिहिर चूरा, पुनीत व्यास, निहाल पुरोहित, तनमय बिस्सा सहित अन्य विप्र बन्दु उपस्थित थे। नवीन वाधवानी की रिपोर्ट।

जैसलमेर में परशुराम जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन। Panawara TV

Image
जैसलमेर में परशुराम जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन। Panawara TV जैसलमेर। आगामी 19 मई को राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में स्वर्णनगरी जैसलमेर में भगवान परशुराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। वहीं रविवार शाम नगर के ह्रदय स्थल माने जाने वाले गोपा चौक में परशुराम जन्मोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर परशुराम जन्मोत्सव आयोजन समिति के संयोजक प्रदीप व्यास, महेश चूरा, ग्वालदास (काजू) छंगाणी, मनीष गज्जा, कमलेश छंगाणी, योगेश गज्जा, मनीष व्यास, विकास व्यास, दिलीप चूरा, जितेन्द्र थानवी, अरविंद व्यास, यश शर्मा, विनायक शर्मा, कन्हैया शर्मा, अविनाश बिस्सा, श्रीकांत व्यास, अनिरुद्ध बिस्सा, अनिकेत बिस्सा, गिरिराज बिस्सा, भंवरलाल जोशी, विनोद जोशी, कपिल गज्जा, विवेक व्यास, भवदीप चूरा, अंश वासु, मिहिर चूरा, पुनीत व्यास, निहाल पुरोहित, तनमय बिस्सा सहित अन्य विप्र बन्दु उपस्थित थे। नवीन वाधवानी की रिपोर्ट।

जैसलमेर जेल में एकबार फिर नयी हाईटेक सुविधा का समावेश। Panawara TV

Image
जैसलमेर जेल में एकबार फिर नयी हाईटेक सुविधा का समावेश। जेल में बन्द कैदियों के लिए परिवारजनों से बात करना हुआ आसान। फिंगरप्रिंट तकनीक से सीधा ही लगेगा घरवालों को कॉल। Panawara TV जैसलमेर। महानिदेशक कारगार विभाग जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान की समस्त जिला स्तरीय जेलों एवं एक केन्द्रीय कारागृह अजमेर को उच्चस्तरीय तकनीकी से लेस किया जाना सुनिश्चत हुआ। 25 सितम्बर 2018 में जारी आदेशों की किर्यावन्ती स्वरूप कई जेलों को पहले ही आधुनिक तकनीक से लेस जा चुका है। लेकिन आज जैसलमेर जेल को भी आधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण किया गया। कु़छ समय पूर्व जारी आदेश से जैसलमेर जेल में PICS "prisons inmate calling system" लगाने का निर्णय हुआ और जैसलमेर जेल को इण्वेडर कम्पनी के साथ हुए टेंडर से अवगत करवाया गया। इसी कड़ी में कम्पनी ले प्रतिनिधि और दक्ष तकनीशियनों ने जैसलमेर जेल पहुँचकर जेल के वीसी रूम में फोन कॉल करने की विशेष मशीन को स्थापित किया। मशीन का नाम PICS दिया गया हैँ जिसका मतलब होता हैँ कम्प्यूटरीकृत फोन प्रणाली जिसके द्वारा बंदियो की उनके परिजनों से सीधी बात होंगी और इसके लिए बन्दी के पर

जैसलमेर जेल में एकबार फिर नयी हाईटेक सुविधा का समावेश। Panawara TV

Image
जैसलमेर जेल में एकबार फिर नयी हाईटेक सुविधा का समावेश। जेल में बन्द कैदियों के लिए परिवारजनों से बात करना हुआ आसान। फिंगरप्रिंट तकनीक से सीधा ही लगेगा घरवालों को कॉल। Panawara TV जैसलमेर। महानिदेशक कारगार विभाग जयपुर के आदेशानुसार राजस्थान की समस्त जिला स्तरीय जेलों एवं एक केन्द्रीय कारागृह अजमेर को उच्चस्तरीय तकनीकी से लेस किया जाना सुनिश्चत हुआ। 25 सितम्बर 2018 में जारी आदेशों की किर्यावन्ती स्वरूप कई जेलों को पहले ही आधुनिक तकनीक से लेस जा चुका है। लेकिन आज जैसलमेर जेल को भी आधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण किया गया। कु़छ समय पूर्व जारी आदेश से जैसलमेर जेल में PICS "prisons inmate calling system" लगाने का निर्णय हुआ और जैसलमेर जेल को इण्वेडर कम्पनी के साथ हुए टेंडर से अवगत करवाया गया। इसी कड़ी में कम्पनी ले प्रतिनिधि और दक्ष तकनीशियनों ने जैसलमेर जेल पहुँचकर जेल के वीसी रूम में फोन कॉल करने की विशेष मशीन को स्थापित किया। मशीन का नाम PICS दिया गया हैँ जिसका मतलब होता हैँ कम्प्यूटरीकृत फोन प्रणाली जिसके द्वारा बंदियो की उनके परिजनों से सीधी बात होंगी और इसके लिए बन्दी के पर

आजादी के 72 वर्षों बाद बॉर्डर के आखिरी गांव अकली में पहुंचा पानी। Panawa...

Image
आजादी के 72 वर्षों बाद बॉर्डर के आखिरी गांव अकली में पहुंचा पानी, ग्रामीणों की खुशी का नहीं ठिकाना। Panawara TV बाड़मेर/गडरारोड। आजादी के 72 वर्ष बाद राजस्थान पत्रिका ने हरी हर मां की पीड़ा और देश की अंतिम सीमा तक पानी पहुंचाया। धीया देवी की आंखों में आज खुशी के आंसू थे। बॉर्डर के आखिरी गांव अकली में पानी को लेकर महिलाओं का संघर्ष आजादी के बाद से चलता रहा। हर बार उनको आश्वासन मिले लेकिन पानी की सुविधा नहीं। राजस्थान पत्रिका की टीम पुलवामा हमले के बाद बॉर्डर पर उपजे तनाव की रिपोर्टिंग को पहुंची तो सरहद से महज 5 किलोमीटर की दूरी पश्चिम सीमा के इस आखिरी गांव पहुंची तो धीया देवी सहित गांव की महिलाओं ने कहा कि युद्ध नहीं हमें तो पानी चाहिए। महिलाओं की पीड़ा को उजागर किया, कि वे 15 से अब 75 साल की हो गई है लेकिन पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ। पत्रिका ने इस पीड़ा को प्रमुखता से उजागर करते हुए उल्लेख किया कि मात्र 5 लाख का एक ट्यूबवेल इस गांव को मिल जाए तो पानी की समस्या हल हो जाए। जलदाय मंत्री बी डी कल्ला ने इसे गंभीरता से लिया और ट्यूबवेल स्वीकृत किया। लालफीताशाही की लम्बी जदोज

ये हैं इंडिया फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फ़िल्म में डायलॉग को लेकर होटल क...

Image
ये हैं इंडिया फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फ़िल्म में डायलॉग को लेकर होटल के बाहर प्रदर्शन। Panawara TV जयपुर। शहर के एक होटल में ये हैं इंडिया मूवी कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें मूवी के अभिनेता गेवी चहल फिल्म कौ डायरेक्टर लोम हर्ष भी मौजूद थे। जिसमें डायरेक्टर ने बताया कि बहुत अच्छी मूवी है जिसमें एक नया इंडिया दिखाया गया है, तथा कुछ संगठनों द्वारा इस फिल्म के डायलॉग नया पाकिस्तान बनाने वाले पर होटल के बाहर प्रदर्शन किया गया, और इस मूवी को बैन करने की बात की गई, तथा प्रदर्शनकारियों द्वारा कहा गया कि अगर इस मूवी के सीन को नहीं काटा गया, तो पूरे देशभर में फ़िल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा, और इस मूवी को सिनेमाघरों में चलने नहीं दिया जाएगा। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

बायतू, विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नरेन्द्र बेनिवाल स...

Image
बायतू ब्लॉक में बारहवीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नरेन्द्र बेनिवाल से बातचीत। Panawara TV बायतू कस्बे में स्थित शिव शक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र नरेन्द्र बेनिवाल ने बारहवीं विज्ञान वर्ग में 88% अंक प्राप्त कर बायतु तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ! विद्यालय के छात्र का ब्लॉक में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिवार को परिजनों ने खुशी जाहिर की विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय सिंह चौधरी ने बताया कि छात्र नरेन्द्र प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई करके या मंजिल हासिल की है नरेन्द्र बेनिवाल बड़े होकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने चाहते है। पनावड़ा टीवी के लिए गणपत चौधरी की रिपोर्ट।