बायतु, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई। Panawa...



बायतु, राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने की जनसुनवाई। Panawara TV



बाड़मेर जिले के बायतु में राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शनिवार को पंचायत समिति सभागार में जन सुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी तथा जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान चौधरी ने अधिकारीयों को आमजन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान सिंगोड़िया सरपंच हनुमानराम बेनिवाल ने रेवाली को नई ग्राम पंचायत बनाने तथा गांव में बिजली व पानी संबंधित समस्याओं के समाधान की मांंग की। वहीं

कस्बे वासियों ने बायतु मुख्य बाजार से क्षतिग्रस्त पोल को हटाने तथा गांवो मे अघोषित बिजली कटौती से परेशान उपभोक्ताओं ने बायतु डिस्कॉम के कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी को हटाने की मांग की। जिस पर राजस्व मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए क्षतिग्रस्त पोल को हटाने तथा बिजली व्यवस्था को सूचारू रखने हेतु आदेशित किया। इसी प्रकार कस्बेवासियो ने सीएचसी की तरफ जाने वाली गली से अतिक्रमण हटवाने तथा बायतु भोपजी ग्राम पंचायत के पुनर्गठन की मांंग की।

एनएसयुआई जिला उपाध्यक्ष राजेश पोटलिया और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल सांई के नेतृत्व में छात्रों ने बायतु कोलेज में एनसीसी व लाईब्रेरी खुलवाने, हिंदी का व्याख्याता लगवाने तथा 25% सीटे बढवाने की मांग की।

बायतु चिमनजी के ग्रामीणों ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केरली पुरा को पुन: खुलवाने की मांग की। साथ ही बायतु उपखण्ड क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतो के सरपंचो व ग्रामीणों ने ग्राम पंचायतो के पुनर्गठन की माग की। ग्रामीणों ने गांवो मे बिजली कनेक्शन से वंचित ढाणीयों को विद्युत से जुड़वाने तथा पानी व सड़को संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। जिस पर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने समस्याओं कज जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम चौधरी, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू, डिस्कॉम के मुख्य अभियंता मांगीलाल जाट, तहसीलदार ममता लहुआ, विकास अधिकारी अमित कुमार चौधरी, नगोणी धतवालों की ढाणी सरपंच डूंगराराम काकड़, खण्ड मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जूंजाराम खीचड़, सीडीपीओ शेर खान, पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर भंवरसिंह बेनिवाल, सिंगोड़िया सरपंच हनुमानराम बेनिवाल, पूराराम जाणी, समाजसेवी खेताराम कोमरेड, मंगनाराम सियाग, जाखड़ा सरपंच भैराराम खोड, बायतु चिमनजी सरपंच भंवरलाल गोदारा, माधासर सरपंच धनाराम बेनिवाल, पूर्व सरपंच गोमाराम पोटलिया, शंभु प्रजापत सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...