Posts

Showing posts from July, 2019

गडरारोड़, रेल शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि। Pan...

Image
गडरारोड़, रेल शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि। Panawara TV बाड़मेर जिले के गडरारोड़ में भारत पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध के दौरान गडरारोड़ में 17 रेल कर्मचारी शहीद हुए। जिनकी याद में भारतीय रेलवे प्रतिवर्ष 9 सितंबर को देश का एकमात्र रेल शहीद रेल मेला आयोजित करता हैं। कारगिल विजय दिवस की याद में इस बार बीएसएफ की 142 वी यूनिट ने शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान कमांडेट कुलवंत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर, एन के तिवारी, प्रधान तेजाराम कोडेचा, सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व सरपंच रमेश चन्द्र चांडक, पत्रकार भीखभारती गोस्वामी, भाजपा नेता दशरथ मेघवाल, गोविंदराम चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गडरारोड़ से भीख भारती गोस्वामी की रिपोर्ट।

बागोड़ा, एक साल से शौचालय को पानी ओर सफाई का इंतज़ार। Panawara TV

Image
बागोड़ा, एक साल से शौचालय को पानी ओर सफाई का इंतज़ार। Panawara TV जालौर जिले के बागोड़ा कस्बे में राजकीय बालिका  उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास सिण्धरी रोड़ पर शौचालय का निर्माण तो एक साल पहले करवा दिया मगर इस शौचालय में आज तक पानी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई हैं। शौचालय के आस पास गंदगी का आलम हैं। वही व्यापारी राजूराम सैनी ने बताया की बागोड़ा से सिणधरी जाने वाले मुख्य मार्ग बने शौचालय में आज तक पानी और साफ सफाई की व्यवस्था नही हो पाई है। ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बाद भी आज तक साफ सफाई ओर पानी का इंतजार हैं। पास में ही अस्पताल हैं जहां दिन भर मरीजो का आना जाना लगा रहता हैं ऐसे में लोग इस बदबूदार शौचालय में जाने को मजबूर हैं। बागोड़ा से प्रकाश कुमार सरगरा की रिपोर्ट।

नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का मोदरान आगमन पर किया भव्य स्वागत। Panawara TV

Image
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का मोदरान आगमन पर किया भव्य स्वागत। Panawara TV जालोर जिले के मोदरान में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन जालोर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शंभूसिंह काबावत के शनिवार को मोदरान के मां आशापुरी तीर्थ स्थल पर आगमन के दौरान कार्यकर्त्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत बैठक में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान बैठक में काबावत ने पंचायतो के विकेन्द्रीकरण एवं सशक्तीकरण को लेकर संगठन द्वारा किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही काबावत ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को अधिकाधिक लोगों को संगठन से जोडने तथा हर बुथ पर संगठन पर को मजबुत करने की बात कही। इस मौके शैतानसिंह राठौड, प्रकाश विश्नोई, नारायणसिंह, भोपालसिंह सोढा, रमेश कुमार, दशरथसिंह भोलाणी, जगमालसिंह राजपुरोहित, मदनसिंह सोढा, फुलसिंह काबावत, भरतसिंह, तगाराम प्रजापत, हरिश माहेश्वरी, तेजाराम सुथार, मेवाराम सोलंकी, तिलोकाराम प्रजापत, भोमाराम, जितेंन्द्र, भरत गर्ग, छगन प्रजापत समेत सैकडो सदस्य, पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। जगमालसिंह राजपुरोहित की रिपोर्ट।

बायतु, आदर्श विद्यालय में विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि। Panawar...

Image
बायतु, आदर्श विद्यालय में विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु क़स्बे के आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान, देश प्रेम और पाकिस्तान पर अपनी विजय का स्वर्णिम दिवस कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा में जिला समिति के सदस्य धनराज गांधी व एम्स में नव चयनित पूर्व छात्र भैया राकेश जाणी उपस्थित रहे। समस्त शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा कारगिल युद्ध में अपने राष्ट्र की सुरक्षा, एकता व अखंडता व स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का हंसते हंसते बलिदान देने वाले वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर उनकी याद में दो मिनट का मौन धारण कर वीर सपूतो को याद किया गया। इस अवसर पर बालको ने घोष के साथ संचलन किया। प्रधानाचार्य बलदेव व्यास ने बताया कि किन कठिन परिस्थितियों में बिना हौसला खोए एक आत्मविश्वास के साथ भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व विजय प्राप्त की। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर विद्यार्थियों को देशप्रेम की सीख दी गई। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

बायतु, भीमड़ा में मीजल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर निकाली रैली। Panawara TV

Image
बायतु, भीमड़ा में मीजल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर निकाली रैली। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमड़ा में शनिवार को मीजल्स रुबेला टीकाकरण अभियान को लेकर रैली निकाली गई। रैली को प्रधानाचार्य अणदाराम जाखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः विद्यालय पहुंची। जागरूकता रैली के बाद प्रधानाचार्य जाखड़ ने 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को आवश्यक रूप से टीकाकरण करवाने की बात कही। अध्यापक तेजाराम  ने बीमारियों के प्रति सावधानी रखने एवं मूलाराम ने टीकाकरण को आवश्यक रूप से सफल बनाने की बात कही। विद्यालय में मीजल्स रुबेला टीकाकरण से संबंधित पोस्टर के माध्यम से "दो बीमारियों को हराएंगे, ये टीकाकरण जरूर लगाएंगे। स्लोगन लिखी तख्तियां के माध्यम से सन्देश दिया। इस दौरान विद्यालय स्टाफगण देवेंद्र कुमार सैनी, तेजाराम, वरिष्ठ अध्यापक मूलाराम, शारीरिक शिक्षक शम्भुपुरी गोस्वामी सहित मौजूद रहे। घमण्डाराम परिहार की रिपोर्ट।

पिंडवाड़ा, रूबेला व खसरा टीकाकरण शिविर आयोजित। Panawara TV

Image
पिंडवाड़ा, रूबेला व खसरा टीकाकरण शिविर आयोजित। Panawara TV सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क़स्बे में टीकाकरण के राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत रूबेला व खसरा बीमारी की रोकथाम व सुरक्षा के लिए आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में आज प्रातः 9.00 बजे से 1.30 बजे तक टीकाकरण शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सालय पिंडवाड़ा की ओर से किया गया। जिसमें कक्षा प्रथम से दशमी तक के 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों को  राजकीय चिकित्सालय पिण्डवाड़ा की टीम द्वारा टीकाकरण किया गया। इस टीकाकरण अभियान में विद्या मंदिर के 771 भैया बहिनो के टीके लगाए गए। विद्या मंदिर के छोटे भैया बहिनो के टीकाकरण में स्वयं अभिभावकों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर राजकीय चिकित्सालय से डॉक्टर कश्यप जॉनी, बलवीर सिंह, देवी सिंह, प्रधानाचार्य अशोक सेन, सुरेन्द्र सिंह, प्रीति रावल, रूपल देवडा, रविना गोश्वामी, किशोर रावल, राधेश्याम गर्ग, जसवंत सिंह, नीतू पाटीदार अरविंद दान, महेंद्र सिंह राव, नर्बदा मारू ने टीकाकरण में सहयोग प्रदान किया। पिंडवाड़ा से अशोक सैन की रिपोर्ट।

मकराना, राज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृक्ष दान कर वृक्षारोपण कि...

Image
मकराना, राज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृक्ष दान कर वृक्षारोपण किया। Panawara TV नागौर जिले के मकराना शहर के मंगलाना रोड़ स्थित राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण कर मानसून का स्वागत किया। विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी भगवान दास ने बताया कि  विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर उन्हें उचित संरक्षण देने ओर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर  विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण स्वच्छ एवं हरियालीमय में बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई।  कक्षा 1 से 12 वीं के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी पूर्ण भूमिका निभाई। संस्था निदेशक डॉक्टर दिव्यज्योत भाटिया ने पर्यावरण के दूषित होने के कारणों पर प्रकाश डाला। संस्था प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने सभी को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ पौधे लगाए इस अवसर पर विद्यार्थियों समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मकराना से जितेंद्र सेन की रिपोर्ट

चेन्नई मे राजपुरोहित समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरु पूर्णिमा। P...

Image
चेन्नई मे राजपुरोहित समाज द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाई गुरु पूर्णिमा। Panawara TV चेन्नई मे श्री राजपुरोहित ट्रस्ट चेन्नई के तत्वावधान मे मंगलवार को राजपुरोहित समाज चेन्नई द्वारा हर्षोल्लास व श्रद्धा पूर्वक गुरु पूर्णिमा मनाई। चेन्नई महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र स्थित समुन्द्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन मे गुरूवर खेतेश्वर भगवान के दर्शन हेतु श्रद्धालुओ का ताता लगा। श्रद्धालुओ ने खेतेश्वर महाराज के दर्शन कर पुजा अर्चना कर एवम फल फुल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम को लेकर मंदिर को विशेष रंग बिरंगे फुलो एवम लाईट डेकोरेशन से दुल्हन कि तरह सजाया गया, तथा खेतेश्वर महाराज कि प्रतिमा का विशेष श्रंगार किया गया। रात्री को भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमे चेन्नई के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार शान्तिनाथ गोस्वामी एण्ड पार्टी तथा पदमाराम राजपुरोहित मवडी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात पुष्प श्रृंगार, आरती और प्रसादी के लाभार्थियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया, तथा आरती व प्रसादी वितरण कि गई। चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट।

IFWJ राजस्थान के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ को शपथ दिला...

Image
आईएफडब्ल्यूजे राजस्थान के निर्विरोध प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ को शपथ दिलाई। Panawara TV जयपुर नगर निगम के महापौर विष्णु लाटा ने आईएफडब्ल्यूजे (Indian federation of working journalist) राजस्थान के निर्विरोध निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष पद की शपथ पिंक सिटी प्रेस क्लब के प्रांगण में सोमवार, दोपहर को दिलाई। चुनाव अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने उपेंद्र सिंह राठौड़ को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा। यह चुनाव आगामी 3 वर्ष के लिए हैं। महापौर विष्णु लाटा ने उपेंद्र सिंह राठौड़ को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर नागर, उपाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोशी, आई.एफ.डब्ल्यू.जे के आई.टी सेल व सोशल मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक अरुण कूलवाल, जयपुर से अध्यक्ष रघुवीर जांगिड़, पाली से अरुण जोशी, जैसलमेर से मानसिंह देवड़ा, चूरू से मुरली बोचीवाल व किशन उपाध्यक्ष, ब्यावर से विमल चौहान, सहारा समय के दीपक गोस्वामी सहित चूरू, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर, बाड़मेर, पाली, जिलों के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधि

ब्रह्मसर दादावाड़ी में गुरु पूर्णिमा पर हुआ महापूजन। Panawara TV

Image
ब्रह्मसर दादावाड़ी में गुरु पूर्णिमा पर हुआ महापूजन। Panawara TV सेकड़ो भक्तो ने गुरू की चरण पादुकाओं का किया पूजन। बाड़मेर के ब्रह्मसर तीर्थ पर चल रही 51 दिवसीय चातुर्मास की आराधना के दौरान हर माह के दौरान इस माह भी गुरू पूर्णिमा के दिन विशेष अवसर पर कुशल दर्शन मित्र मण्डल बाड़मेर व जिनकुशल युवा मंडल जैसलमेर की ओर से गुरूदर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। कुशल दर्शन मित्र मण्डल के पुखराज म्याजलार व राजू वडेरा ने बताया कि इस बार ब्रह्मसर में संयोग रहा कि 400 साल पूराने गुरूदेव के चरण पादुकाओं के साथ-साथ उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर महाराज सा की उपस्थिति रही। म्याजलार ने बताया कि यात्रा संघ सैकड़ो गुरुभक्तों  के साथ सैकड़ो यात्री स्थानीय आराधना भवन से 2 बसों व अन्य वाहनों से बाड़मेर से रवाना होकर लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचा जहां पार्श्वनाथ दादा के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई। गुरू पूर्णिमा पर विशेष प्रवचन का भी आयोजन हुआ। जंगल में मंगल ओर मंगल में अतिमंगल करें। अपूर्ण को पूर्ण करें ऐसी विषेष तिथि है गुरू पूर्णिमा। गुरू ही एक मात्र ऐसा चमत्कार है जो भाग्य को भी बदलने की शक्ति रखता है। उक्त बात ब्रहमस

जैसलमेर से अमरनाथ यात्रा के लिए दल हुआ रवाना। Panawara TV

Image
जैसलमेर से अमरनाथ यात्रा के लिए दल हुआ रवाना। Panawara TV जैसलमेर से भक्ति भाव के साथ ऐयर फोर्स चौराहे से 30 सदस्यीय दल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जैसलमेर सहित पूरे राष्ट्र पर बाबा बर्फानी की कृपा बनी रहे सभी खुशाल रहे इसके उद्देश्य से जैसलमेर के युवाओं का दल रवाना हुआ। दल जैसलमेर से बीकानेर होते हुए जम्मू पहुँचेगा। इस दल में जैसलमेर के विभिन्न समाजों के युवा जा रहे हैं। दल मे कुछ सदस्य ऐसे है जिन्हें पूर्व का अनुभव भी है जिससे यात्रा में सहायता मिलेगी। दल के सभी सदस्यों का मानना है कि महादेव की कृपा से सभी यात्रा के लिए जा रहे है और सभी एक साथ दर्शन कर महादेव से देश मे खुशहाली व शान्ति की कामना करेंगे। इस दल में पदमा व्यास, नीलम व्यास, महेश शर्मा, लोकेश साधवानी भवानीसिंह सिसोदिया, पार्षद भवानीसिंह भाटी, गिरीश पुरोहित, चर्चिल व्यास, राकेश जोशी, विनोद कल्ला, धर्मेंद्र कल्ला, गजेंद्र सिंह, अनिल भार्गव, अरुण भाटिया, भगवान राम, प्रेम पंवार, विपिन व्यास, अशोक मंगल, अनिल आचार्य, नानू शर्मा, जीतू प्रजापत, चंद्रप्रकाश व्यास, चंद्रमोहन पुरोहित व अन्य सदस्यों सहित सभी यात्री

बायतु, आदर्श विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया। Panawa...

Image
बायतु, आदर्श विद्यालय में गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुपूर्णिमा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया।  इस अवसर पर भैयाओं ने समस्त गुरुजनो को तिलक लगा, मुंह मीठा कराकर उनका सम्मान और पूजन किया। संस्थाप्रधान बलदेव व्यास ने इस अवसर पर छात्रों को गुरु की महिमा बताते हुए कहा कि आज के दिन ही वेदों के रचयिता महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहते है। उन्होंने कहा कि जैसे सूर्य के ताप से तप्त भूमि को वर्षा से शीतलता एवं फसल पैदा करने की शक्ति मिलती है, वैसे ही गुरु-चरणों में उपस्थित साधकों को ज्ञान, शान्ति, भक्ति और योग शक्ति प्राप्त करने की शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रथम गुरू अपने माता पिता होते है, फिर गुरू अपने शिक्षक, जिन्होंने अपने माता पिता व गुरुजनों का कहना मान लिया, उनके कहे मार्ग पर चले तो उनका कल्याण हो जाएगा, उनका जीवन सफल हो जायेगा। उनको बुरा लगे ऐसा कोई काम नही करे हमेशा सदाचारी, कर्तव्यनिष्ठ, मेहनतकश, ईमानदारी, पर

परबतसर, पालड़ी कड़वा को मोड़ी खुर्द में नहीं, बाजवास में रखने की मांग। Pana...

Image
परबतसर, पालड़ी कड़वा को मोड़ी खुर्द में नहीं, बाजवास में रखने की मांग। Panawara TV नागौर जिले के परबतसर क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ग्राम पंचायतों का गठन कर परिसमन किया जा रहा है, जिसके तहत ग्रामीण आपत्ति लेकर एसडीएम को ज्ञापन देकर अवगत करवा रहे हैं। अंकुर गोदारा ने बताया की हाल में ग्राम पंचायतों का परिसीमन किया जा रहा है। जिसके तहत ग्राम पंचायत पालडी, कडवा जो वर्तमान में बाजवास ग्राम पंचायत के अधिन आता है। अब वह नई ग्राम पंचायत बनने जा रहे मोडी खुर्द ग्राम पंचायत में जोड़ने का विकल्प दिया है। जिससे सभी पालडी, कडवा ग्राम वासियों को आपत्ति है। पालडी कडवा से मोडी खुर्द जाने का पक्का रास्ता भी नहीं है, नहीं कोई सार्वजनिक साधन है, अतः सभी बातों का ध्यान रखकर पालडी कडवा को मोडी खुर्द में नहीं जोड़ा जाये। इसको लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम अशोक चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंकुर गोदारा, मांगी लाल गोदारा, रंगलाल, शेखर चौधरी, रवि कुमार शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। परबतसर से जुगलकिशोर शर्मा की रिपोर्ट।

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...

Image
प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा। Panawara TV व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से शुरू किया गौसेवा का कार्य, युवाओं व ग्रामीणों का मिल रहा भरपूर सहयोग। जज्बा व हिम्मत हो तो कुछ भी कार्य असंभव नही है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है जालोर जिले के सायला उपखण्ड के नाहरवाडा ग्राम के युवाओं ने। जहां ऐसा लग रहा है कि प्रकृति ने तो गौ माता के ऊपर से अपनी छत्रछाया हटा दी। लेकिन ग्राम के युवाओं ने गौमाता की सेवा का यह बीड़ा उठाया है। व्हाट्सअप ग्रुप से हुई शुरुआत – आजकल सोशल मीडिया का उपयोग कई युवा अपनी शौक मौज पूरा करने के लिए करते है। लेकिन आज भी कई युवा इसका सदुपयोग करते हुए परमार्थ का कार्य भी करते है। ऐसे ही नारवाडा  के युवाओं ने व्हाट्सअप समूह बनाकर गौसेवा के लिए तकरीबन 2लाख की राशि जमा कर ली है। इस राशि का उपयोग गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्था में किया जाता है। ग्रुप सम्पादक दुदाराम देवासी ने बताया कि हमारे गांव नाहरवाड़ा में पिछले चार महिने से ‘मेरा गाँव मेरा गौरव’ व्हाट्सअप समूह के माध्यम से गायों को हर रोज चारा डाला जा रहा है। समूह के माध्यम से यहाँ से बाहर प्रद

सरकारी विद्यालय जहां बस सुविधा और सीसीटीवी की नजर में पढ़ते हैं बच्चे। Pa...

Image
सरकारी विद्यालय जहां बस सुविधा और सीसीटीवी की नजर में पढ़ते हैं बच्चे। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र का एक दृश्य जहां जोधपुरी पत्थर से निर्मित भव्य बिल्डिंग, हरा-भरा परिसर, कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरें, स्कूल के अपने नियम कायदे हैं। जी हाँ यह नजारा बाड़मेर जिले के बायतु तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनियों का तला का हैं। स्कूल के सौंदर्य और अनुशासन को देख ऐसे लगता हैं कि यह स्कूल सरकारी नहीं प्राइवेट स्कूल हैं। सरकारी स्कूल में प्राइवेट की तर्ज पर सुविधाएं हैं। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं सीसीटीवी कैमरों की नजर में हैं। पिछले कई सालों से स्कूल का रिजल्ट भी बेहतर हैं, जबकि स्कूल में स्वीकृत पदों में केवल आधे शिक्षक ही कार्यरत हैं। आधुनिक सुविधायुक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बच्चों के पढ़ने को लेकर होड़ मची हुई हैं। स्कूल में पढ़ने वाले दूर - दराज से आने वाले वाले बच्चों को निजी स्कूल की तर्ज पर बस की सुविधा देय हैं। बच्चे पढ़ते तो सरकारी स्कूल में हैं, लेकिन बच्चों का हर स्तर पर ख्याल रखा जाता हैं। यह सब संभव हो पाया हैं गांव के जागरूक भा

बायतु, स्टेट हाइवे पर बने खड्डे बन सकते हैं जानलेवा। Panawara TV

Image
बायतु, स्टेट हाइवे पर बने खड्डे बन सकते हैं जानलेवा। बाड़मेर जिले के बायतु से लेकर फलसुण्ड तक स्टेट हाइवे के क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में क्षतिग्रस्त सड़क पर हर समय हादसों की संभावना रहती है। मौसम की पहली बारिश के बाद इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वही अभी बरसात का मौसम तो बाकी है। इस सड़क मार्ग से सैकड़ो की संख्या में रोजाना छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। साथ ही इस क्षेत्र की स्कूलों में  लगे हुए अध्यापक रोजाना आना जाना करते हैं। वही रात्रि के समय में बडे़ वाहनों की लाइट सीधी छोटे वाहनों पर पड़ती है तो सामने सड़के के किनारे गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते हैं। इस कारण हादसा होने का भी अंदेशा बना हुआ रहता है। इस रोड़ पर जगह जगह पर साइड में बारिश के समय पानी के बहने से खड्डे पड़ गए हैं जो कि हादसों का कारण बन सकते हैं। वही कानोड़ से थोड़ा आगे की तरफ गोगाजी धर्मशाला के सामने तो एक खड्डा बहुत ही खतरनाक है। उस खड्डे में तो रोड़ नीचे से पूरी खोखली हो गई है। कोई बड़ा भारी वाहन गुजरा तो सड़क धसने की संभावना बनी हुई है समय रहते प्रशासन नही जागा

थार में धूल की बारिश ने आमजन की हालत बिगाड़ी। Panawara TV

Image
थार में धूल की बारिश ने आमजन की हालत बिगाड़ी। Panawara TV बाड़मेर जिले सहित बायतू क्षेत्र में पिछले चार पांच दिनों से लगातार चल रही आंधी से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। वही क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर धूल आ जाने के कारण आवागमन भी मुश्किल में पड़ा हुआ है। पहली बारिश के बाद किसानों ने फसल बुवाई भी ज़माने की आस में भरपूर मात्रा में कई लेकिन जमीन से बाहर निकलने से पहले ही आंधी ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। कई जगहों पर धान अंकुरित होकर जमीन से बाहर भी आ गया लेकिन इस आंधी ने थार की बालू रेत से अंकुरित धान को अपने पैरों पर खड़ा होने से पहले ही रेत में दफन कर दिया। अब किसानों को अपने से ज्यादा पशुधन को बचाने की चिंता सताने लगी हैं। अब अकाल का छाया सर पर मंडराता दिखाई पड़ रहा हैं। बायतु से राकेश जैन की रिपोर्ट।

बायतु, भाजपा राजस्थान संगठन पर्व सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित। Panawa...

Image
बायतु, भाजपा राजस्थान संगठन पर्व सदस्यता अभियान कार्यशाला आयोजित। Panawara TV बायतु। भारतीय जनता पार्टी के संघठन पर्व सदस्य अभियान की एक दिवशीय कार्यशाला आज खेमा बाबा मंदिर परिसर बायतु में भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल, पुर्व जिला अध्यक्ष व बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा के संयोजक आदुराम मेगवाल, जिला महामंत्री एंव सदस्यता अभियान बाडमेर के जिला संयोजक बालाराम मुढ, बायतु मंडल अध्यक्ष व किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मैं विशेष आमंत्रित सदस्य चैनाराम कडवासरा के सानिध्य में सदस्यता की कार्यशाला एवं मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए बालाराम मूढ ने बताया कि आज 6 जुलाई को जनसंघ के स्थापक सदस्य डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती से शुरु हो रहा है। इस सदस्य अभियान को सफल बनायें ओर प्रत्येक बूथ से कम से कम 100 सदस्य बनाने के निर्देश दिए। बैठक को सम्बोधित करते हुए स्वरूप सिंह खारा ने बताया कि प्रत्येक बूथ से एक संयोजक व प्रत्येक शक्ति केंद्र से एक विस्तारक भेजना है। बैठक को सर्वप्रथम प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी व जसोल हादसे के दौरान जान गवाने वाले भक्तों को 2 मिंनट का मौ