ब्रह्मसर तीर्थ में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का हुआ आयोजन। Panawara TV



ब्रह्मसर तीर्थ में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा का हुआ आयोजन। Panawara TV



बाड़मेर से बरमसर व लोद्रवा यात्रा का हुआ आयोजन।



बाड़मेर। कुशल दर्शन मित्र मण्डल बाड़मेर व जिनकुशल युवा मंडल जैसलमेर की ओर से पूर्णिमा के दिन विशेष गुरू दर्शन यात्रा का आयोजन किया गया। कुशल दर्शन मित्र मण्डल के पुखराज म्याजलार व राजू वडेरा ने बताया कि पूर्णिमा के उपलक्ष में बाड़मेर से लौद्रवपुर, ब्रह्मसर तीर्थ की यात्रा करायी गयी। म्याजलार ने बताया कि यात्रा संघ सैकड़ो गुरुभक्तों के साथ सैकड़ो यात्री स्थानीय आराधना भवन बाड़मेर से रवाना होकर प्रातः10 बजे लौद्रवपुर तीर्थ पहुंचा जहां पाश्र्वनाथ दादा के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई और मनोकामना पूर्ण करने वाला कल्पवृक्ष, अधिष्ठायक नागदेवता, प्राचीन रथ सहित अधिष्ठायक घंटाकर्ण महावीर देव व दादा गुरूदेव के दर्शन वंदन का लाभ लिया। इस अवसर पर शान्ती स्नात्र महापूजन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय कलाकारो ने पूजन में पाश्र्वनाथ दादा के भजनो की प्रस्तुतियां दी। पूजन के पश्चात संघ लौद्रवपुर से ब्रह्मसर की ओर प्रस्थान कर गया। कुशल दर्शन मित्र मण्डल के पारसमल गोठी व रमेश कानासर ने बताया कि ब्रह्मसर दादावाडी प्रांगण में दादा जिन कुशलसूरी गुरूदेव के चरण पादुकाओं के आगेें पूर्णिमा को गुरु के नव अंगों की केशर से पूजा की गई व दोपहर में गुरु के चरणों मे अष्ट प्रकारी महापूजन का आयोजन किया गया। मालू नेे बताया कि प्रकाश पारख एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। मालेगांव से पधारे गुरुभक्त शांतिलाल छाजेड़ व अशोक बोथरा द्वारा प्रस्तुत भजन पंखिड़ा पंखिड़ा हो पंखिड़ा उड़ ने जाजे बरमसर रे एवं पूनम का है दिन दादा आज थाने आणो है भजन पर गुरुभक्त शांतिलाल छाजेड़, रमेश कानासर, वगतारमल धारीवाल सहित कई भक्त जमकर झुमे। कानासर ने बताया कि महापूजन के बाद महाआरती का आयोजन किया गया। विमलनाथ भगवान की आरती गौतमचंद राणामल डूंगरवाल देवड़ा व भगवान का मंगल दीपक व दादा गुरुदेव की आरती पारसमल हंजारीमल बोथरा व  दादा गुरुदेव का मंगल दीपक आनंदकुमार कुंदनमल राखेचा जैसलमेर व भेरू जी की आरती का लाभ बाबूलाल वगतारमल धारीवाल बाड़मेर ने लिया।

पूनम के सुबह के नाश्ते का लाभ सम्पतराज हेमराज संखलेचा अरटी वालो व शाम की नवकारसी व बड़ी पूजा का लाभ जिनकुशल दर्शन मित्र मण्डल बाडमेर  की ओर से लिया गया। जिनका ट्रस्ट मंडल की ओर से बहुमान किया गया। शाम को तीर्थकर विमलनाथ भगवान और दादा जिनकुशल गुरूदेव की आंगी रचाई गई तथा गुरूदेव का सामुहिक इक्कतीसा का पाठ का आयोजन हुआ।

पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...