बागरा, एक शाम श्री जुंझारधणी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन। Panawara TV



बागरा, एक शाम श्री जुंझारधणी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन। Panawara TV



जालोर जिले के बागरा में राजपुरोहित जागरवाल भावाणी परिवार बडावास बागरा के तत्वावधान में बागरा - डुडसी मार्ग पर ढिबडा वेरा स्थित श्री केरिंगजी जुंझारजी का चतुर्थ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर एक शाम श्री जुंझारधणी के नाम विशाल भक्ति जागरण का आयोजन हुआ। जिसमे राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार उदयसिह राजपुरोहित एण्ड पार्टी जोधपुर तथा गुलाबसिह राजपुरोहित वालेरा ने एक बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुती दी। भजनो का आगाज उदयसिह राजपुरोहित ने गणेश वंदना से किया, फिर गुरु वंदना, इस के पश्चात आवो जुजारधणी पावणा, आज थाने घणी करा मनुहार, आवणो पडेला जुंझारधणी आवणो पडेला सहित एक से बढ़कर एक शानदार भजनो कि प्रस्तुती देकर उपस्थित श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। महोत्सव को लेकर सुबह 10 -00 बजे राजपुरोहितो के बडावास बागरा से मंदिर परिसर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मे युवा राजस्थान परम्परागत वेशभुषा पंचरंगी साफे मे हाथ मे धर्म धवजा लिए, नाचते गाते जुजारजी के जयकारे लगाते हुए, एवम महिलाऐ मंगलगीत गाती हुई चल रही थी। महोत्सव को लेकर शहर मे जगह जगह तोरणद्वार लगाये गये थे। इस अवसर पर हवन यज्ञ सहित कई धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन हुआ।

बगसिह बागरा कि रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV