पिण्डवाड़ा, आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में योग उत्सव समारोह आयोजित। Pana...



पिण्डवाड़ा, आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में योग उत्सव समारोह आयोजित। Panawara TV



सिरोही जिले के पिंडवाड़ा क़स्बे में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद, भारत विकास परिषद ओर पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतराष्ट्रीय योग दिवस आज प्रातः राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के आदर्श विद्या मन्दिर प्रांगण में योग उत्सव के रूप में समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित वोल्कम इंडिया के महाप्रबंधक जगदीश तिवारी, रेलवे की सलाहकार समिति के काशीराम रावल, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा भाटिया, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेवाड़ा, कैलाश रावल ने द्वीप प्रवज्जलन कर समारोह का शुभारंभ किया। योग प्रशिक्षक पतंजलि योग पीठ के दिलीप माली, तिलोक राम प्रजापत, रमेश पटेल ने उपस्थित नगर के सभी नागरिकों, माताओ, बहिनो एवं विविध संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारी व समाज के प्रबुद्ध जन को योग करवाया और अपने जीवन मे योग का महत्व बताया। सभी ने समारोह में उपस्थित होकर सामूहिक योगाभ्यास करते हुए स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में सहभागी बनने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद का सहयोग रहा। इस योग उत्सव में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया, गोविंद सिंह चौधरी, रमेश भाटिया, चम्पत मेवाड़ा, महेश ओझा, भगवत सिंह, गोपाल सिंह, डॉक्टर दिनेश पुरोहित, लीला राम पटेल, सोमाराम प्रजापत, मदन रावल, अशोक सेन, मनीष सोनी, अशोक रावल, डॉक्टर विक्रम राव, अर्जुन गरासिया, रमेश पटेल, आदि नगर के गणमान्य नागरिक ओर माताए बहिन उपस्थित थी।

समारोह का संचालन हार्दिक प्रजापत ने किया। समारोह से एक दिन पूर्व वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर से वाहन रैली भी निकाली गईं ओर योग उत्सव में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया।

पिण्डवाड़ा से अशोक सैन की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV