चेन्नई मे सनातन धर्म विधालय द्वारा निकाली प्रजना रैली। Panawara TV



चेन्नई मे सनातन धर्म विधालय द्वारा निकाली प्रजना रैली। Panawara TV



चेन्नई मे शनिवार को साहुकारपेट क्षेत्र स्थित सनातन धर्म विधालय द्वारा प्रजना रैली का आयोजन हुआ। इस को लेकर सुबह निकाली जागरुकता रैली मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ, पर्यावरण संरक्षण, वृक्ष बचाओ, वृक्ष लगाओ, जल बचाओ अभियान, यातायात नियमो का पालन, प्लास्टिक मुक्त भारत, रक्त दान महादान, व्यसन मुक्त जीवन आदि विषयो पर समाज मे जागरुकता अभियान के संदेश लिखी तख्तियां लिए छात्रो ने जागरुक किया। रैली को मुख्यअतिथियो द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया। रैली मिन्ट स्ट्रीट स्थित सनातन धर्म विधालय प्रांगण से रवाना होकर आदियाप्पा नायकन, गोडाउन स्ट्रीट, एन एस सी बोस रोड़ होती हुई, मिन्ट स्ट्रीट होकर पुनः स्कूल पहुंची। सनातन धर्म विधालय के साथ लाइन्स क्लब ऑफ मद्रास, सेंट जार्ज, सोसाइटी प्रोटेक्शन ऑफ अन्ब्रोर्न, बेबी चाइल्ड आर्ट एण्ड साइंस कॉलेज फाॅर वुमेन, यूथ रेड क्रॉस एवम फ्लोवर बाजार पुलिस के सहयोग से अपने आप मे अनुठी इस रैली मे सर्कल पर बालिकाओ द्वारा हैलमेट जागरुकता को लेकर एक नृत्य मंचन किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरुकता अभियान को लेकर भी नाटिका प्रस्तुत किया। अनेक जागरुकता संदेशो को लेकर झाँकीया निकालकर पर्यावरण संरक्षण हेतू पोधो का वितरण किया। लोगो को औषधीय गुण युक्त पोधे जगह जगह वितरण किये गए तथा हैलमेट देकर सडक सुरक्षा अभियान कि तहत यातायात नियमो के पालन करने को लेकर हैलमेट वितरण किए।

चेन्नई से बगसिह बागरा कि रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...