बायतु उपखण्ड क्षेत्र मे हर्षोल्लास से मनाया योग दिवस। Panawara TV



बायतु उपखण्ड क्षेत्र मे हर्षोल्लास से मनाया योग दिवस। Panawara TV



बाड़मेर/बायतु। 5 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु प्रागंण में हुआ। एसडीएम अनिल पूनिया और बीडीओ अमित चौधरी के निर्देशन में योग दक्ष प्रशिक्षक सुरेन्द्र गोरसिया ने योग करवाया। इस दौरान एसडीएम अनिल पूनिया ने नागरिकों को नियमित योग की शपथ दिलाई। योग प्रभारी डॉक्टर अनिल विशिष्ठ ने योग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्काउट बालचरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस दौरान तहसीलदार ममता लहुआ, थानाधिकारी अरूण कुमार चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, भाजपा मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा, डॉक्टर भंवरसिंह बेनिवाल, प्रधानाचार्य रायसिंह गोदारा, खेमराज कड़वासरा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इसी प्रकार क्षेत्र की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बायतु पनजी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुड्डों की ढाणीं, शहीद प्रेमसिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोगासर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पूनियों का तला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाखड़ा सहित क्षेत्र की समस्त राजकीय विद्यालयों में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया।

बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...