बायतु, शिवशक्ति विद्यालय ने दशम बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्व...



बायतु, शिवशक्ति विद्यालय ने दशम बोर्ड के प्रतिभावान विद्यार्थियों का स्वागत किया। Panawara TV



बाड़मेर/बायतु। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा हाल ही मे जारी कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में कस्बे मे स्थित शिवशक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। प्रधानाचार्य उदयसिंह चौधरी ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में बहिन साक्षी मूंढ ने 95%, भैया तिलोक जाखड़ ने 94.83%, बहिन नेहा सारण ने 93%, भैया तेजाराम पोटलिया 91.50%, भैया प्रकाश मूंढ ने 90.50%  अंक प्राप्त कर उपखण्ड स्तर सहित बाड़मेर जिले का नाम रोशन किया। रविवार को इन विद्यार्थियों का विद्यालय परिवार द्वारा भव्य सम्मान किया गया। इस दौरान शिव शक्ति शिक्षण संस्था के मंत्री लक्ष्मण कुमार हेमावत, उप प्रधानाचार्य गोपाल चौधरी, गोगाराम सेंवर, हेमन्त त्रिपाठी, अजय कुमार सहित विद्यार्थी व शिक्षक मौजूद रहे।

बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV