Posts

Showing posts from October, 2019

बैंगलोर, समस्त तारवाला ग्रुप बैंगलोर द्वारा भव्य जागरण आयोजित। Panawara TV

Image
बैंगलोर, समस्त तारवाला ग्रुप बैंगलोर द्वारा भव्य जागरण आयोजित। बैंगलोर, शहर के नगर पेठ स्थित श्री प्रसन्ना गंगाधरेश्वरा  स्वामी मंदिर भवन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गाष्टमी पर समस्त तारवाला ग्रुप बैंगलोर द्वारा माताजी की भव्य जागरण के साथ प्रसादी का आयोजन किया गया। इस महोउत्सव में समस्त राजस्थानी तारवाला समूह के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर तन मन धन से सहरानीय भूमिका निभाई। रात्रि भजन संध्या में संतोष चौहान एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। सुरेश मारवाड़ी पूजा मारवाड़ी ने भजनों की प्रस्तुति दी और रामनिवास रंगीला नागौरी द्वारा भजनों पर नृत्य कर उपस्थित भक्तों को ख़ूब आनंदित किया। इस दौरान समस्त राजस्थानी तारवाला समूह के हनुमान दास रांकावत, मनोहर दास रांकावत, विक्रम दास रांकावत, राजु खिंची लुणावास, जीतू खिंची लुणावास सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

पिण्डवाड़ा, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। Panawara TV

Image
पिण्डवाड़ा, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। Panawara TV सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय प्रातियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया। इस प्रातियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय खेल प्रमुख उदयलाल सुथार, जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया, विभाग संगठन मंत्री नवल राम, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य महेश व्यास,जिला संगठन मंत्री लादूराम गरासिया, सह मंत्री हरि सिंह, लवकुश आश्रम के सचिव शंकर राज पुरोहित, आश्रम प्रमुख माधव कुमार, प्रबंध समिति के व्यवस्थापक कैलास रावल, सचिव गोपाल सिंह, शारीरिक शिक्षक ईश्वर सिंह, भूराराम बलाई, मगन प्रजापत, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक सेन,सुरेन्द्र सिंह भाटी की उपस्थिति में माँ भारती के समक्ष द्वीप प्रवज्जलन कर खेल प्रातियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उदयलाल सुथार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अधिक से अधिक सीखने का प्रयास भी करना चाहिए। इस जिला स्तरीय प्रातियोगिता में कबड्डी,तीरंदाजी में आबूर