बायतु, बिजली कटौती समस्या समाधान और जेईएन को हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन। ...



बायतु, बिजली कटौती समस्या समाधान और जेईएन को हटाने को लेकर सौपा ज्ञापन। Panawara TV



बायतु। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के बायतु डिस्कॉम में अधिकारीयों व कार्मिकों की लापरवाही से बायतु उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवो हर समय बिजली कटौती की समस्या से परेशान उपभोक्ताओं का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा।

बायतु डिस्कॉम के विभिन्न गांंवो के किसानों ने तहसीलदार ममता लहुआ को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नाम ज्ञापन सौपकर बिजली आपूर्ति सही करवाने तथा कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी को बायतु डिस्कॉम से हटाने की मागं की है। हालांकि उपभोक्ता सोमवार को डिस्कॉम कार्यालय पर धरना देने वाले थे लेकिन रविवार को जसोल में हुए हादसे के कारण धरना स्थगित कर दिया। उपभोक्ताओं ने बताया कि कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी द्वारा अपनी मनमर्जी से जब चाहे बिजली सप्लाई बंद करवाकर आमजन को परेशान किया जा रहा है। उपभोक्ताओं द्वारा बिजली कटौती की शिकायत विभागीय अधिकारीयों को की जाती है तो उनके द्वारा लोगो को बेतुका जवाब दिया जाता है। क्षेत्र के गांवो में नये कनेक्शनों के लिए ठेकेदार द्वारा उपभोक्ताओं से रिश्वत ली जाती है। जिन लोगो ने पैसे देने से मना किया उनके कनेक्शन नहीं किए गए है। विद्युत बिल वितरण करने वाले ठेकेदारों द्वारा बिजली के बिल उपभोक्ताओ को ना देकर दुकानों पर रख दिए जाते है जिससे उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं मिलने से उन्हे पेलेंटी भुगतनी पड़ती है। कस्बे वासियों ने बताया कि बायतु मुख्य बाजार मेे लगा क्षतिग्रस्त पोल हादसे को न्यौता दे रहा है लेकिन कार्यवाहक एईएन प्रदीप डाडवानी द्वारा उसे नहीं हटाया जा रहा है। पूर्व में लोगो द्वारा इसकी शिकायत एसडीएम अनिल पूनिया को भी की जा चुकी है लेकिन डिस्कॉम के अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट के आदेश की पालना तक नहीं कर रहे है। उपभोक्ताओं ने बिजली संबंधित सम्पूर्ण समस्याओं का समाधान की मांग करते हुए कार्यवाहक सहायक अभियंता प्रदीप डाडवानी को बायतु डिस्कॉम से तुरंत प्रभाव से हटाकर राहत प्रदान करवाने की मांग की है। उपभोक्ताओं ने सात दिन का अल्टीमेटम देते हुए मांगे नहीं मानने पर अगले सोमवार को बायतु उपखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की चैतावनी दी है। इस दौरान युवा नेता ओमप्रकाश काकड़, कांग्रेस प्रवक्ता मनीष गोदारा, बाबुलाल धतरवाल चौखला, हेमन्त सारण, पुखराज ब्राह्मण, नरपत गोस्वामी, बाबूलाल सेजू, हरचंद देवासी सहित बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे।

बायतु से गणपत चौधरी की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV