डेगाना, योग मय हुआ शहर दिलाया योग का संकल्प। Panawara TV



डेगाना, योग मय हुआ शहर दिलाया योग का संकल्प। Panawara TV



नागौर जिले के डेगाना उपखंड मुख्यालय के चिल्ड्रन पार्क में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। पतंजलि योग समिति व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित पांचवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक ने कहा कि योग कोई एक दिन मनाने से नहीं प्रतिदिन योग को करने से मन मस्तिष्क मानसिक विकारों से शांति मिलेगी, योग को प्रत्येक व्यक्ति अपनाएं।

इस मौके पर एसडीएम रिछपाल सिंह बुरडक ने कहा कि योग को आज पूरा विश्व मना रहा है, इसलिए योग के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे।

इस मौके पर योग प्रशिक्षक जिला योग प्रचारक पवन सिंह बार्नेल ने सैकड़ों लोगों को योग क्रिया करवाते हुए योग साधकों को प्रोटोकॉल के तहत योग का अभ्यास करवाया।

इस मौके पर पालिका अध्यक्ष राधाकिशन बिंदा, समाजसेवी वृद्धि चंद तोषनीवाल, बीसीएमओ डॉक्टर राम किशोर सारण, पालिका ईओ सुनील चौधरी, अस्पताल प्रभारी डॉक्टर संजय केडिया, डॉक्टर मेहराम महिया, भंवर सिंह रावत, डॉक्टर एसएन महेश्वरी, पार्षद प्रकाश कुकणा, गिरधारी मुंडेल, पार्षद भंवरलाल दोजक, जितेंद्र दाधीच, मांगीलाल तोषनीवाल, पवन पुरोहित, ओम प्रकाश दर्जी, एडवोकेट तिलोक शर्मा सहित आमजन व जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

लोगों ने पूरे मनोयोग से योग करते हुए उत्साह व उमंग से योग क्रियाओं में भाग लिया।

डेगाना से भावेश सैन की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...