डेगाना, माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। Panawara TV



डेगाना, माहेश्वरी समाज ने महेश नवमी महोत्सव धूमधाम से मनाया। Panawara TV



नागौर जिले के डेगाना कस्बे में माहेश्वरी समाज की ओर से समाज भवन में मंगलवार को महेश नवमी महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर समाज की ओर से भगवान महेश की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

माहेश्वरी सेवक प्रतिनिधि राकेश करवा ने बताया कि शोभा यात्रा शहर के नगर पालिका, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन, करवा गली, काबरा गली होते हुए माहेश्वरी भवन पहुँची।

शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मुख्य समारोह माहेश्वरी भवन के प्रांगण में हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि पुसाराम कालिया, अध्यक्षता रामस्वरूप सोनी, विशिष्ट अतिथि सीताराम सारड़ा, बिरदीचंद तोषनीवाल, समाज अध्यक्ष रतनलाल खटोड़, युवा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत करवा, महिला मंडल अध्यक्ष शशि गिलड़ा मंचासीन थे।

सर्वप्रथम भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समाज की बालिकाओं ने महेश वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस अवसर समाज के नटवरलाल सारड़ा, नथमल तोषनीवाल, विनोद गिलड़ा, पूनम भूतड़ा, शशि गिलड़ा, किरण सोनी ने अपने विचार प्रकट किए।

महेश नवमी के अवसर पर गत दिनों हुई विभिन तरह की खेलकूद प्रतियोगिता प्रथम व दिरतीय स्थान पाने वाले एवं समाज के प्रतिभावान बालक व बालिकाओं को गिलड़ा परिवार डेगाना की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किए गए।

इस अवसर पर महिला मंडल डेगाना की ओर से माहेश्वरी भवन में बने नए कमरों में महिला मंडल की ओर से एक A C देने की घोषणा की गई।

इस अवसर पर बिरदीचंद तोषनीवाल ने समाज मे बढ़ रही कुरीतियों को मिटाने का आग्रह किया।

मंच का संचालन दुर्गाप्रसाद लढ़ा ने किया।

इस अवसर पर रामअवतार चांडक, राधेश्याम करवा, सुरेशचंद्र तापड़िया, श्याम बजाज, अशोक सारड़ा, गजाधर भूतड़ा, रमेश करवा, नेमीचंद तोषनीवाल, सुरेश हेड़ा, मांगीलाल सोनी, राकेश खटोड़, प्रकाश करवा, विष्णु भूतड़ा, आशीष काबरा, प्रदीप बजाज, राकेश करवा, मुरली भूतड़ा, अमित दरक, अनुराग करवा,  ताराचंद गिलड़ा, सुमित्रा सारड़ा, किरण सोनी, सरला तोषनीवाल, पूनम भूतड़ा, भगवती सारड़ा, गीता बांगड़, अनिता करवा, सहित समाज के महिला पुरुष मौजूद थे।

डेगाना से भावेश सैन की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV