Posts

Showing posts from September, 2019

बायतु, खेमा बाबा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए मंत्री ने की 2 करोड़ की घोषणा। ...

Image
बायतु, खेमा बाबा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए मंत्री ने की 2 करोड़ की घोषणा। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतू क़स्बे के स्थानीय मंदिर सभागार में  में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंदिर कमेटी की बैठक ली। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए राज्य सरकार की ओर से मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए। कहा कि राज्य सरकार मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च करेगी। तथा पूरा कार्य मंदिर कमेटी के निर्देशन PWD के अंडर में होगा। तथा राजस्व मंत्री ने इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया तथा जीर्णोद्धार के कार्य के सुझाव लिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, पूर्व प्रधान सिमरथाराम राम चौधरी, बायतू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किस्तूरचंद सारण, सरपंच आसुराम बेरड़, NDKD सरपंच डूंगर राम काकड़, हनुमंत सिंह नोसर, राजेश पोटलियां, मनीष गोदारा सहित, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

चौहटन, गौकथा से पूर्व ढोल डिजे के साथ निकली शोभायात्रा। Panawara TV

Image
चौहटन, गौकथा से पूर्व ढोल डिजे के साथ निकली शोभायात्रा। Panawara TV बाड़मेर जिले के चौहटन क़स्बे में गौकथा वाचक पूज्य श्री महाराज के आगमन परभव्य स्वागत किया गया। साथ ही सुंदर झांकियों में महिलाएं कलश धारण कर शोभायात्रा में शामिल हुई। वही बाइक पर सवार गो भक्तों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा कथा वाचन स्थल पर पहुंची। शौभायात्रा में सैकड़ों गौभक्त महिला पुरुष डिजे की धुन पर नाचते हुए चल रहे थे। आयोजन स्थल पर कथा का भव्य शुभारम्भ किया गया। सात दिन तक चलने वाली कथा पूज्य श्री भगवान महाराज के सानिध्य में कथा का आयोजित होगी। वही पूज्य श्री महाराज के श्री मुख से जीवन को सुखी, समृद्धशाली एवं आनंदमयी बनाने एवं कई कृष्ट रोगों पर कथा में विशेष निवारण हेतु कल्याणमयी खास जानकारी दी जाएगी। इस दौरान चतरसिह राठोड़ चोहटन, सवाईलाल सोनी, कमलेश शर्मा, केलाश कुमार, महेंद्र सिंह राठौड़, जसु भाटी, तीर्थ राखेचा, रवि पुष्पकरणा, मदल लाल माहेश्वरी, भीम खत्री, जुगल किशोर, हुकमाराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। चोहटन से कमलेश सैन की रिपोर्ट।