Posts

परबतसर में 1 दिसंबर को सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े बंध...

Image
परबतसर में 1 दिसंबर को सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में। SainTv नागौर जिले के सेन समाज सेवा समिति परबतसर के तत्वाधान में 1दिस्मबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर बाबा रामदेव मंदिर में तैयारीयां की जा रही है। इस आयोजन समिति के सदस्य विक्रम सेन बिठवालिया ने बताया की सामुहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े शामिल हो रहे हैं।  मिडिया प्रभारी भावेश सेन ने बताया कि सम्मेलन अखिल भारतीय सेन भक्तिपीठ जोधपुर सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी महाराज ओर मसाणिया भैरव धाम राजगढ के उपासक चंपालाल महाराज व वृद्धाश्रम बाड़मेर के दयालपुरी के सानिध्य में होगा। विवाह समिति के अध्यक्ष अमर चंद सेन ने बताया कि सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में संतो के अलावा राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, प्रधान, पुर्व विधायक सहित सेन समाज के विभिन्न संगठनो के अध्यक्ष व पदाधिकारी शिरकत करेंगे।  समिति के कोषाध्यक्ष आनंद सेन बताया की मंच, दुल्हा दुल्हन के बैठने तथा भोजन शाला के टेंट लगाने आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को अतिंम रूप दिया जा रहा है। सचिव गोवर्धन सेन पालियास ने कहा है

श्री पीरपुरी नवयुवक मंडल कानोड़ का दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। ...

Image
श्री पीरपुरी नवयुवक मंडल कानोड़ के तत्वाधान में दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित हुआ। बाड़मेर जिले के बायतु उपखण्ड क्षेत्र के कानोड़ क़स्बे में श्री पीरपुरी नवयुवक मंडल द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और युवाओं का सहयोग किया। कार्यक्रम में 1के सौ से भी ज्यादा कर्मचारियों और प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात भामाशाह द्वारा बनाए गए खूबसूरत और विशाल कबूतरों के चुग्गा घर को ग्रामीणों के दो मुठ्ठी दाने के सहयोग के साथ ग्रामीणों को सुपर्द किया गया। इस दौरान ब्रिगेडियर जब्बरसिंह ने कहा कि आज हम सभी हिंदु धर्म के लोगों को एक होने का समय हैं ओर कानोड़ के ग्रामीण लोगो को भी इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। किशोर सिंह कानोड़ ने इस दौरान कहा कि आज इस मौके पर एक प्रण लेकर जाए कि कानोड़ को साक्षर करेंगें। तभी हमारा यह कार्यक्रम सार्थक होगा। आज इस बात की खुशी हैं कि हमारे कानोड़ में कर्मचारियों की संख्या सौ से ज्यादा हो गई हैं। अमरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि इस गांव में सभी भाई एक समान अपने आपको समझे कि हम सब एक ही हैं न

चित्रकूट में हैं भगवान श्रीराम से जुड़े कई धार्मिक स्थल, सबका अपने आप मे...

Image
चित्रकूट में हैं भगवान श्रीराम से जुड़े कई धार्मिक स्थल, सबका अपने आप में है अलग स्थान। Panawara TV चित्रकूट में भगवान राम का 84 कोसीय तपोवन क्षेत्र है. कहा जाता है कि वनवास के दौरान श्री राम, माता- सीता और लक्ष्मण के साथ यहां 11 वर्ष से अधिक का समय बिताया था. यहां भगवान राम से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थल हैं। सतना।  सबसे प्राचीन तीर्थ स्थलों में से एक चित्रकूट प्रकृति और ईश्वर की अनुपम देन है. यह भगवान राम का 84 कोसीय तपोवन क्षेत्र है. कहा जाता है कि वनवास के दौरान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या से 5 वें दिन चित्रकूट पहुंचे और अपने 14 वर्ष के वनवास में से 11 वर्ष से अधिक का समय बिताया। " चित्रकूट में भगवान श्रीराम से जुड़े कई महत्वपूर्ण स्थान हैं. जैसे कामदगिरी पर्वत, रामघाट, जानकीकुंड, स्फटिक शिला, सती अनुसूइया, गुप्तगोदावरी, हनुमानधारा और भरतकूप। " कामदगिरी पर्वत इस पर्वत का बड़ा धार्मिक महत्व है. जंगल से घिरे इस पर्वत के ताल पर अनेक मंदिर बने हुए हैं. चित्रकूट के लोकप्रिय कामतानाथ और भरत मिलाप मंदिर भी यहां स्थित हैं. यहां परिक्रमा करने के बाद लोग भगवान कामत

धनाऊ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे का भव्य आयोजन हुआ। Panawara TV

Image
धनाऊ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे का भव्य आयोजन हुआ। Panawara TV मिलाद में बहुत बरकत होती हैं। मिलाद शरीफ के आयोजन से दीनी इल्म को बढ़ावा मिलता है। दौलत की जगह अगर दीन को तवज्जो देकर अपनाया जाए, तो हर मुश्किल टल जाएगी। ईमान इंसान की पहचान व हौंसला हैं। इंसान को अपने ईमान पर हर वक्त कायम रहना चाहिए। यह विचार बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे के जामा मस्जिद के मैदान में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे के दौरान खुसूसी मुकर्रर मौलाना क़ातिब अहमद अकबरी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बेटा अल्लाह की नेहमत है तो बेटी अल्लाह की रहमत होती हैं। हमे एक समान रूप से उनकी परवरिश करनी चाहिए। जिंदगी का कोई नियत समय नही हैं, इसलिए हर समय निस्वार्थ भाव से अच्छे व सच्चे कर्म करते रहना चाहिए। सखावत रब को पसंद हैं, हमें खयानत से बचकर सखावत को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नमाज, रोजा, हज व जकात हम सभी पर फर्ज हैं। हमें इस फर्ज को भी निभाना चाहिये। उन्होंने विभिन्न तरह के उदाहरणों सहित दीन पर विस्तार से प्रकाश डाला। खुसूसी नातख़्वाह मौलाना कारी एहसान अली सिदिकी ने मुल्क व मिल्लत के लिए नात शरीफ के तराने गु

बैंगलोर, समस्त तारवाला ग्रुप बैंगलोर द्वारा भव्य जागरण आयोजित। Panawara TV

Image
बैंगलोर, समस्त तारवाला ग्रुप बैंगलोर द्वारा भव्य जागरण आयोजित। बैंगलोर, शहर के नगर पेठ स्थित श्री प्रसन्ना गंगाधरेश्वरा  स्वामी मंदिर भवन में नवरात्रि के उपलक्ष्य में दुर्गाष्टमी पर समस्त तारवाला ग्रुप बैंगलोर द्वारा माताजी की भव्य जागरण के साथ प्रसादी का आयोजन किया गया। इस महोउत्सव में समस्त राजस्थानी तारवाला समूह के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर तन मन धन से सहरानीय भूमिका निभाई। रात्रि भजन संध्या में संतोष चौहान एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। सुरेश मारवाड़ी पूजा मारवाड़ी ने भजनों की प्रस्तुति दी और रामनिवास रंगीला नागौरी द्वारा भजनों पर नृत्य कर उपस्थित भक्तों को ख़ूब आनंदित किया। इस दौरान समस्त राजस्थानी तारवाला समूह के हनुमान दास रांकावत, मनोहर दास रांकावत, विक्रम दास रांकावत, राजु खिंची लुणावास, जीतू खिंची लुणावास सहित समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।

पिण्डवाड़ा, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। Panawara TV

Image
पिण्डवाड़ा, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। Panawara TV सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय प्रातियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया। इस प्रातियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय खेल प्रमुख उदयलाल सुथार, जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया, विभाग संगठन मंत्री नवल राम, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य महेश व्यास,जिला संगठन मंत्री लादूराम गरासिया, सह मंत्री हरि सिंह, लवकुश आश्रम के सचिव शंकर राज पुरोहित, आश्रम प्रमुख माधव कुमार, प्रबंध समिति के व्यवस्थापक कैलास रावल, सचिव गोपाल सिंह, शारीरिक शिक्षक ईश्वर सिंह, भूराराम बलाई, मगन प्रजापत, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक सेन,सुरेन्द्र सिंह भाटी की उपस्थिति में माँ भारती के समक्ष द्वीप प्रवज्जलन कर खेल प्रातियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उदयलाल सुथार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अधिक से अधिक सीखने का प्रयास भी करना चाहिए। इस जिला स्तरीय प्रातियोगिता में कबड्डी,तीरंदाजी में आबूर

बायतु, खेमा बाबा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए मंत्री ने की 2 करोड़ की घोषणा। ...

Image
बायतु, खेमा बाबा मंदिर जीर्णोद्धार के लिए मंत्री ने की 2 करोड़ की घोषणा। Panawara TV बाड़मेर जिले के बायतू क़स्बे के स्थानीय मंदिर सभागार में  में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने मंदिर कमेटी की बैठक ली। बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बायतू में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कार्य करते हुए राज्य सरकार की ओर से मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा करते हुए। कहा कि राज्य सरकार मंदिर जीर्णोद्धार के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च करेगी। तथा पूरा कार्य मंदिर कमेटी के निर्देशन PWD के अंडर में होगा। तथा राजस्व मंत्री ने इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण किया तथा जीर्णोद्धार के कार्य के सुझाव लिए। इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष चेनाराम कड़वासरा, पूर्व प्रधान सिमरथाराम राम चौधरी, बायतू कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष किस्तूरचंद सारण, सरपंच आसुराम बेरड़, NDKD सरपंच डूंगर राम काकड़, हनुमंत सिंह नोसर, राजेश पोटलियां, मनीष गोदारा सहित, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पनावड़ा न्यूज़ नेटवर्क की रिपोर्ट।