रियल बेली ग्रुप द्वारा पेट्रोल से चलने वाली लकड़ी काटने कि मशीन खत्री समा...



रियल बेली ग्रुप द्वारा पेट्रोल से चलने वाली लकड़ी काटने कि मशीन खत्री समाज को भेट। Panawara TV



जैसलमेर। ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज को पेट्रोल से चलने वाली लकड़ी काटने की मशीन रियल बेली ग्रुप द्वारा समाज उपाध्यक्ष अचलदास की उपस्थिति में भेंट की, व मुक्ति धाम से की गई मशीन कि सुरुवात।

मशीन रियल बेली ग्रुप के सदस्य महेंद्र खत्री ने चलाकर सुभारम्भ किया व राधेश्याम खत्री, रमेश खत्री रमनलाल खत्री गंगाराम खत्री जितेन्द्र खत्री, उपस्थित थे।

यह मशीन समाज मे बहुउपयोगी है जो 1 लीटर पेट्रोल से करीब 1 घंटा चलती है जहा लाइट नही काम करेगी वहा ये मशीन करेगी काम व रियल बेली ग्रुप द्वारा पहले बिजली से चलने वाली मशीन भी भेट की गई थी व आगामी में रतासर तालाब व जीवनियाई तलाई पर अनुपयोगी लकड़ी काट कर मुक्ति धाम में लायी जाएगी।।

समाज अध्यक्ष रमेश दड़ा ने रियल बेली ग्रुप के महेन्द खत्री, राधेश्याम खत्री, सुरेश खत्री, दिनेश खत्री, अनिल खत्री, हीरालाल खत्री, कांतिलाल खत्री, नरेश खत्री, मनीष खत्री व अन्य सदस्यों का आभार प्रकट किया।

जैसलमेर से नवीन वाधवानी की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV