थार में धूल की बारिश ने आमजन की हालत बिगाड़ी। Panawara TV



थार में धूल की बारिश ने आमजन की हालत बिगाड़ी। Panawara TV



बाड़मेर जिले सहित बायतू क्षेत्र में पिछले चार पांच दिनों से लगातार चल रही आंधी से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। वही क्षेत्र के कई ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर धूल आ जाने के कारण आवागमन भी मुश्किल में पड़ा हुआ है। पहली बारिश के बाद किसानों ने फसल बुवाई भी ज़माने की आस में भरपूर मात्रा में कई लेकिन जमीन से बाहर निकलने से पहले ही आंधी ने किसानों के सपने चकनाचूर कर दिए। कई जगहों पर धान अंकुरित होकर जमीन से बाहर भी आ गया लेकिन इस आंधी ने थार की बालू रेत से अंकुरित धान को अपने पैरों पर खड़ा होने से पहले ही रेत में दफन कर दिया। अब किसानों को अपने से ज्यादा पशुधन को बचाने की चिंता सताने लगी हैं। अब अकाल का छाया सर पर मंडराता दिखाई पड़ रहा हैं।

बायतु से राकेश जैन की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...