मकराना, राज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृक्ष दान कर वृक्षारोपण कि...



मकराना, राज पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने वृक्ष दान कर वृक्षारोपण किया। Panawara TV



नागौर जिले के मकराना शहर के मंगलाना रोड़ स्थित राज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वृक्षारोपण कर मानसून का स्वागत किया। विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी भगवान दास ने बताया कि  विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर उन्हें उचित संरक्षण देने ओर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी भी ली। इस अवसर  विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पर्यावरण स्वच्छ एवं हरियालीमय में बनाने के लिए शपथ दिलवाई गई।  कक्षा 1 से 12 वीं के छात्र छात्राओं ने इस कार्यक्रम में अपनी पूर्ण भूमिका निभाई। संस्था निदेशक डॉक्टर दिव्यज्योत भाटिया ने पर्यावरण के दूषित होने के कारणों पर प्रकाश डाला। संस्था प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने सभी को वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया। नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ पौधे लगाए इस अवसर पर विद्यार्थियों समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।



मकराना से जितेंद्र सेन की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...