प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...



प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा। Panawara TV



व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से शुरू किया गौसेवा का कार्य, युवाओं व ग्रामीणों का मिल रहा भरपूर सहयोग।



जज्बा व हिम्मत हो तो कुछ भी कार्य असंभव नही है। ऐसा ही उदाहरण पेश किया है जालोर जिले के सायला उपखण्ड के नाहरवाडा ग्राम के युवाओं ने।



जहां ऐसा लग रहा है कि प्रकृति ने तो गौ माता के ऊपर से अपनी छत्रछाया हटा दी। लेकिन ग्राम के युवाओं ने गौमाता की सेवा का यह बीड़ा उठाया है।



व्हाट्सअप ग्रुप से हुई शुरुआत –

आजकल सोशल मीडिया का उपयोग कई युवा अपनी शौक मौज पूरा करने के लिए करते है। लेकिन आज भी कई युवा इसका सदुपयोग करते हुए परमार्थ का कार्य भी करते है।



ऐसे ही नारवाडा  के युवाओं ने व्हाट्सअप समूह बनाकर गौसेवा के लिए तकरीबन 2लाख की राशि जमा कर ली है।



इस राशि का उपयोग गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्था में किया जाता है।



ग्रुप सम्पादक दुदाराम देवासी ने बताया कि हमारे गांव नाहरवाड़ा में पिछले चार महिने से ‘मेरा गाँव मेरा गौरव’ व्हाट्सअप समूह के माध्यम से गायों को हर रोज चारा डाला जा रहा है।



समूह के माध्यम से यहाँ से बाहर प्रदेशों में बैठे युवा भी अपना भरपूर सहयोग कर रहे है।



गौ माता की सेवा के लिये बने इस व्हाट्सअप समूह पर युवाओं के द्वारा जो पूण्य का कार्य किया जा रहा है। इसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है।



वही इस पुण्य के कार्य मे हर कोई अपना सहयोग दे रहा है।



संसाधनों के अभाव में अनदेखी के चलते आज कई जगहों पर गायों की स्थिति दयनीय हो रही है।



चारे पानी के अभाव में हर रोज कई गायें अपना दम तोड़ रही है। गायों की इसी दयनीय दशा को देखते हुए सायला उपखण्ड के नारवाडा ग्राम के युवा आगे आए और उन्होंने ग्राम नारवाडा गौशाला में गायों के लिए चारे पानी की व्यवस्था की।



नारवाडा ग्राम के युवाओ ने सोशल मीडिया के माध्यम से व्हाट्सअप समूह बनाकर गौमाता के लिए लगभग दो लाख रुपये का चन्दा इकट्ठा कर लिया है।



जानकारी के अनुसार इस पुण्य कार्य की शुरूआत नारवाड़ा निवासी भजन गायक गौ भक्त दुदाराम देवासी व मदनसिंह के द्वारा सोशल मीडिया पर व्हाट्सअप ग्रूप बनाकर की। उसमे नाहरवाडा के सभी युवाओ को शामिल किया गया।



समूह के माध्यम से ही गांव मे घूम रही गायो के लिए चारा लाने का निर्णय लिया गया। राशि बोलनी शुरू की तथा एक-एक करके सभी युवाओं ने पूण्य के इस यज्ञ में अपनी आहुति देनी शुरू कर दी।



वही ऐसा करते लगभग 2 लाख रुपये तक की राशि इकट्ठा हो गयी।



गौ भक्त दुदाराम देवासी ने बताया कि हम कुछ युवाओं ने मिलकर इस कार्य की शुरुआत की ।



लेकिन अब हमें सब ग्रामवासियों व युवाओं का सहयोग मिला रहा है। अब युवाओं के बाद ग्राम के हर कोई ग्रामवासी गायों की सेवा में आगे आ रहे है।



ग्रामीणों के द्वारा भी अपनी इच्छा व योग्यतानुसार गायों की सेवा में अपना योगदान दिया जा रहा है। जिसके लिए हम समस्त ग्रामवासियों के आभारी है।



कि गौसेवा के इस महान पूण्य के कार्य मे सहयोग कर हमारे हौसले को नई उड़ान दी जा रही है।



प्रकाश कुमार सरगरा की रिपोर्ट


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV