गडरारोड़, रेल शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि। Pan...



गडरारोड़, रेल शहीदों को कारगिल विजय दिवस पर बीएसएफ ने दी श्रद्धांजलि। Panawara TV



बाड़मेर जिले के गडरारोड़ में भारत पाकिस्तान के बीच 1965 में हुए युद्ध के दौरान गडरारोड़ में 17 रेल कर्मचारी शहीद हुए।

जिनकी याद में भारतीय रेलवे प्रतिवर्ष 9 सितंबर को देश का एकमात्र रेल शहीद रेल मेला आयोजित करता हैं।

कारगिल विजय दिवस की याद में इस बार बीएसएफ की 142 वी यूनिट ने शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

इस दौरान कमांडेट कुलवंत कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी पारसमल जीनगर, एन के तिवारी, प्रधान तेजाराम कोडेचा, सरपंच रघुवीर सिंह, पूर्व सरपंच रमेश चन्द्र चांडक, पत्रकार भीखभारती गोस्वामी, भाजपा नेता दशरथ मेघवाल, गोविंदराम चौहान ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

गडरारोड़ से भीख भारती गोस्वामी की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV