बायतु, नवसृजित पंचायत में शामिल नही करने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज...



बायतु, नवसृजित पंचायत में शामिल नही करने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन। Panawara TV



बाड़मेर जिले की बायतु उपखण्ड के पंचायत समिति गिड़ा की ग्राम पंचायत सवाऊ पदम सिंह में स्थित राजस्व ग्राम बेरीनाड़ी डुंगरानियो की ढाणी को नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत अमरजी की ढाणी में सम्मिलित नहीं करने हेतु ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर बाड़मेर को ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि राजस्व ग्राम बेरीनाड़ी, डुंगरानियो की ढाणी वर्तमान में ग्राम पंचायत सवाऊ पदमसिंह में है, जबकि राजस्व ग्राम बेरीनाड़ी डूंगरानियो की ढाणी को नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत अमरजी की ढाणी में सम्मिलित करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर द्वारा अपनी अधिसूचना क्रमांक पंचायत/ पुनर्गठन 2019/ 346 दिनांक 29जुलाई 2019 द्वारा पंचायत समिति गिड़ा के ऊपर दर्ज किया गया है। जबकि ग्राम डूंगरिया की ढाणी को प्रस्तावित ग्राम पंचायत अमर जी की ढाणी में सम्मिलित करने हेतु एक प्रस्ताव समस्त ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 29 जुलाई को उपखंड अधिकारी बायतु को प्रस्तुत किया गया था, जबकि इस संबंध नवसृजित प्रस्तावित ग्राम पंचायत बेरी नाड़ी हेतु पूर्व में एक प्रस्ताव तहसीलदार बायतु को प्रस्तुत किया गया था, जिसमें पटवारी सवाऊ पदम सिंह द्वारा प्रमाणित किया हुआ है। परंतु नवसृजित ग्राम पंचायत बेरीनाड़ी हेतु प्रस्तुत किया गया था। लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण उक्त प्रस्ताव तहसीलदार गिड़ा द्वारा श्रीमान को प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण नवसृजित ग्राम पंचायत बेरीनाड़ी को नहीं मानते हुए अमरजी की ढाणी को नवसृजित ग्राम पंचायत का प्रस्ताव पारित कर श्रीमान को भिजवा दिया गया है। इस कारण अमर जी की ढाणी को नवसृजित ग्राम पंचायत बनाने हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवा दिया गया है। नवसृजित ग्राम पंचायत अमरजी की ढाणी में किसी प्रकार का कोई सरकारी कार्यालय या सरकारी जमीन की भी कोई सुविधा नहीं है। जैसे जमीन उपलब्ध नहीं है तथा राजकीय विद्यालय भी दूसरे विद्यालय में मर्ज हो चुका है। जो भवन भी खंडहर में तब्दील हो चुका है। ग्रामवासियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव नवसृजित ग्राम पंचायत में सरकारी जमीन भी लगभग 35 बीघा उपलब्ध है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, डामरीकरण सड़क, पानी, बिजली, ट्यूबेल आदि समस्त ग्राम पंचायत सवाऊ पदम सिंह से 12 किलोमीटर दूर है तथा जिनकी जनसंख्या 644 है। डुंगरानियो की ढाणी की जनसंख्या 785 हैं। इनको छोड़कर अमरजी की ढाणी में पूर्व में जनसंख्या 657 थी, जिसमे राज्य सरकार द्वारा राजस्व(ग्रुप-1) विभाग की अधिसूचना क्रमांक प.9(19)रा-1/2019दिनांक 26जुलाई2019 के द्वारा ग्राम अमरजी की ढाणी में से प्रस्तावित नवीन राजस्व ग्राम दर्जियों की ढाणी को अलग करने पर वर्तमान में अमर जी की ढाणी में जनसंख्या मात्र 311 होने के बावजूद भी राजनीतिक दबाव के चलते अमरजी की ढाणी का प्लान भेजा गया है, जो सरासर गलत हैं। तथा अमरजी की ढाणी सवाऊ पद्मसिंह से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इसको लेकर बेरीनाड़ी व डुंगरानियो की ढाणी के ग्रामीणों उपखण्ड अधिकारी बायतु के समक्ष एतराज दर्ज करवाकर कहा कि बेरीनाड़ी ग्राम पंचायत के अभी मापदंड पूर्ण कर रही हैं, तथा पंचायत मुख्यालय बेरीनाड़ी को ही बनाया जाए। इस दौरान उमेदाराम बेनीवाल, भंवरलाल कुकणा, ओमप्रकाश सारण, गोरखाराम पूनिया, रावतडूडी, रामेश्वर भाम्भू, खुमाराम सारण, भूपेंद्र सारण सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

बायतु से घमण्डाराम परिहार की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV