बायतू, विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नरेन्द्र बेनिवाल स...



बायतू ब्लॉक में बारहवीं विज्ञान वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नरेन्द्र बेनिवाल से बातचीत। Panawara TV



बायतू कस्बे में स्थित शिव शक्ति विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र नरेन्द्र बेनिवाल ने बारहवीं विज्ञान वर्ग में 88% अंक प्राप्त कर बायतु तहसील में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ! विद्यालय के छात्र का ब्लॉक में प्रथम स्थान आने पर विद्यालय परिवार को परिजनों ने खुशी जाहिर की विद्यालय के प्रधानाचार्य उदय सिंह चौधरी ने बताया कि छात्र नरेन्द्र प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई करके या मंजिल हासिल की है नरेन्द्र बेनिवाल बड़े होकर डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने चाहते है।

पनावड़ा टीवी के लिए गणपत चौधरी की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV

प्रकृति रूठी पर युवाओं ने उठाया गौ सेवा का बीड़ा, व्हाट्सअप्प ग्रुप से कि...