राज्य में जिसकी सरकार होती है, उसी के सांसद जीतते हैं : मंत्री मेघवाल। P...



जैसलमेर, हनुमान जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। Panawara TV



जैसलमेर। शहर स्थित पुराने बिजलीघर परिसर में गजटेड हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। श्री हनुमान जयंती महोत्सव पर श्री हनुमान पंचामृत स्नान के उपरांत आरती व पूजा कर भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा का आगाज पूर्व महारानी राजेश्वरी राज्यलक्ष्मी ने किया। शोभायात्रा में सजे - धजे घोड़े, ऊंट एवं विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों को सम्मिलित किया गया।

पुलिस बैंड की सुमधुर स्वर लहरियों के साथ निकली शोभायात्रा में मंगल कलश धारण किए बालिकाओं ने शोभायात्रा की शोहरत को बढ़ाया। वहीं सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहे श्री राम और हनुमान की वेशभूषा में सजे सवरे नन्हे मुन्हे बालको ने आमजन का दिल जीत लिया।

वही शोभायात्रा में शामिल बच्चों में रेगिस्तान के जहाज पर बैठकर जय सिया राम के उद्घोष के साथ स्वर्ण नगरी के माहौल को भक्ति मय बना दिया। शोभायात्रा गड़ीसर चौराहा से प्रारंभ होकर आसानी रोड़, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, हनुमान चौराहे से होती हुई गजेटेड हनुमान मंदिर पहुंची। हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में यज्ञ हवन आदि का आयोजन कर पूर्णाहुति की गई।

वही पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठानों के बाद रात को भजन संध्या व शाम को हनुमान जी की मंगला आरती के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन किया गया।

जैसलमेर से नवीन वाधवानी की रिपोर्ट।


Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV