विश्व प्रसिद्ध बैतमार मेला जोधपुर की तंग गलियों में बीती रात आयोजित किया...



विश्व प्रसिद्ध बैतमार मेला जोधपुर की तंग गलियों में बीती रात आयोजित किया गया। Panawara TV



जोधपुर विश्व प्रसिद्ध बेन्तमार मेला जोधपुर की तंग गलियों में बीती रात आयोजित किया गया। पूरे विश्व में गवर माता की पूजा अर्चना कर 16 दिन का उद्यापन के साथ समाप्त होने वाले मेले में जोधपुर की संस्कृति और धर्म को सजाए यह मेला लगातार सदियों से चला आ रहा है। इस मेले में पूरी रात औरतों का राज होता है। औरतें स्वांग रचकर कर जनता को संस्कृति का संदेश देती है, तो लोगों को जागरूकता के लिए भी स्वांग रचती हैं। देखने वाली बात यह होती है कि पूरी रात चलने वाले इस मेले में औरतों के हाथों से मार खाने के लिए युवा गलियों में घूमते हैं, और यह माना जाता है कि स्वांग रची हुई महिलाएं जो गवर का आशीर्वाद होता है, इनके हाथों से जो भी कुंवारा युवक मार खाता है उसकी इसी वर्ष के अंदर शादी हो जाती है। पूरी रात नाच गाने के साथ धूम धाम से यह पर्व मनाया जाता है  जहां शालीनता और संस्कृति का नजारा देखा जाता है। इसीलिए जोधपुर को त्योहारों का शहर भी कहा जाता है, और संस्कृति का नजारा देखते ही बनता है।

जोधपुर से रामप्रसाद सैन की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV