धनाऊ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे का भव्य आयोजन हुआ। Panawara TV



धनाऊ में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे का भव्य आयोजन हुआ। Panawara TV

मिलाद में बहुत बरकत होती हैं। मिलाद शरीफ के आयोजन से दीनी इल्म को बढ़ावा मिलता है। दौलत की जगह अगर दीन को तवज्जो देकर अपनाया जाए, तो हर मुश्किल टल जाएगी। ईमान इंसान की पहचान व हौंसला हैं। इंसान को अपने ईमान पर हर वक्त कायम रहना चाहिए। यह विचार बाड़मेर जिले के धनाऊ कस्बे के जामा मस्जिद के मैदान में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जलसे के दौरान खुसूसी मुकर्रर मौलाना क़ातिब अहमद अकबरी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि बेटा अल्लाह की नेहमत है तो बेटी अल्लाह की रहमत होती हैं। हमे एक समान रूप से उनकी परवरिश करनी चाहिए। जिंदगी का कोई नियत समय नही हैं, इसलिए हर समय निस्वार्थ भाव से अच्छे व सच्चे कर्म करते रहना चाहिए। सखावत रब को पसंद हैं, हमें खयानत से बचकर सखावत को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नमाज, रोजा, हज व जकात हम सभी पर फर्ज हैं। हमें इस फर्ज को भी निभाना चाहिये। उन्होंने विभिन्न तरह के उदाहरणों सहित दीन पर विस्तार से प्रकाश डाला। खुसूसी नातख़्वाह मौलाना कारी एहसान अली सिदिकी ने मुल्क व मिल्लत के लिए नात शरीफ के तराने गुनगुनाकर जलसे की महफ़िल में चार चांद लगा दिए। अकीदतमंद सद्दाम हुसैन ने बताया कि मदरसा नुरुल इस्लाम शिक्षण संस्थान व राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा के संयुक्त सौजन्य से आयोजित इस जलसे में जिलेभर से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। मौलवी दरिया खान ने कुरान पाक की तिलावत करते हुए जलसे की शुरुआत की। कार्यक्रम में मौलाना लुकमान अली कादरी और मौलाना हाफिज अब्दुल्ला अकबरी ने भी नात शरीफ के नगमें गुनगुनाए। कारी अब्दुल मतीन पिराणा ने अमनो-ईमान पर गजल पेश की। मंच संचालन मौलवी नूर मोहमद ने किया। इस दौरान सैयद मीर मोहमद शाह, सैयद मीठन शाह, सैयद विलायत शाह, सैयद उम्मेद अली शाह, सुमार शाह, मौलवी ओसमान खान, मौलवी रफीक खान, मौलवी अवेश खान, हाजी जुमा खान, कन्भीर खान, हाजी सलीम, इमामदीन खान, तैयब उमराणी, सुमार खान, मजीत खान, जुम्मा खान, भूरा खान, शेरू खान, अली असगर, रफीक सोलंकी, अहमद अली, हुसैन खान व अनवर सोलंकी सहित बड़ी संख्या में अक़ीदतमंद उपस्थित रहे।
धनाऊ से संजय जैन की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV