परबतसर में 1 दिसंबर को सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े बंध...



परबतसर में 1 दिसंबर को सेन समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में। SainTv


नागौर जिले के सेन समाज सेवा समिति परबतसर के तत्वाधान में 1दिस्मबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर बाबा रामदेव मंदिर में तैयारीयां की जा रही है। इस आयोजन समिति के सदस्य विक्रम सेन बिठवालिया ने बताया की सामुहिक विवाह सम्मेलन में 18 जोड़े शामिल हो रहे हैं। 
मिडिया प्रभारी भावेश सेन ने बताया कि सम्मेलन अखिल भारतीय सेन भक्तिपीठ जोधपुर सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरी महाराज ओर मसाणिया भैरव धाम राजगढ के उपासक चंपालाल महाराज व वृद्धाश्रम बाड़मेर के दयालपुरी के सानिध्य में होगा। विवाह समिति के अध्यक्ष अमर चंद सेन ने बताया कि सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में संतो के अलावा राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, प्रधान, पुर्व विधायक सहित सेन समाज के विभिन्न संगठनो के अध्यक्ष व पदाधिकारी शिरकत करेंगे। 
समिति के कोषाध्यक्ष आनंद सेन बताया की मंच, दुल्हा दुल्हन के बैठने तथा भोजन शाला के टेंट लगाने आदि सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को अतिंम रूप दिया जा रहा है।
सचिव गोवर्धन सेन पालियास ने कहा है कार्यक्रम में सुबह सवा सात बजे से शोभायात्रा निकाली जाएगी ओर साढ़े दस बजे वर वधु पाणिग्रहण सुत्र बंधन मे बंधगे। 
इस मौके पर अमर चन्द सेन, आनंद सेन, गोवर्धन सेन पालियास, पांचु राम सेन, विक्रम सेन बिठवालिया, केलाश, नारायण सेन, राधेश्याम सेन, पांचू राम सेन, रुप चंद सेन सहित सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के सदस्य मौजूद थे।
सैन टीवी के लिए भावेश सैन की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV