पिण्डवाड़ा, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। Panawara TV



पिण्डवाड़ा, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न। Panawara TV



सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा जिला स्तरीय प्रातियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्या मंदिर प्रांगण में किया गया। इस प्रातियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय खेल प्रमुख उदयलाल सुथार, जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया, विभाग संगठन मंत्री नवल राम, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य महेश व्यास,जिला संगठन मंत्री लादूराम गरासिया, सह मंत्री हरि सिंह, लवकुश आश्रम के सचिव शंकर राज पुरोहित, आश्रम प्रमुख माधव कुमार, प्रबंध समिति के व्यवस्थापक कैलास रावल, सचिव गोपाल सिंह, शारीरिक शिक्षक ईश्वर सिंह, भूराराम बलाई, मगन प्रजापत, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अशोक सेन,सुरेन्द्र सिंह भाटी की उपस्थिति में माँ भारती के समक्ष द्वीप प्रवज्जलन कर खेल प्रातियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उदयलाल सुथार ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमे खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए और अधिक से अधिक सीखने का प्रयास भी करना चाहिए। इस जिला स्तरीय प्रातियोगिता में कबड्डी,तीरंदाजी में आबूरोड ,मोरस, दानवाव ( आबूरोड ), लवकुश आश्रम पिंडवाड़ा, राजकीय छात्रावास पिंडवाड़ा एवं भूला के छात्रों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कबड्डी में लवकुश आश्रम पिंडवाड़ा की टीम विजेता रही ओर उपविजेता आबूरोड आश्रम की टीम रही। इसी प्रकार तीरंदाजी में 30 मीटर में प्रथम विजय कुमार, द्वितीय राणा राम, तृतीय किशन लाल, 20 मीटर में प्रथम विजय कुमार, द्वितीय किशन गरासिया, तृतीय चन्दन कुमार विजेता रहे।

सायं को समापन के अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष धर्माराम गरासिया ने अपने उदबोद्धन मे राज्य स्तर पर चयनित विजेता छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी ओर शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का आह्वान किया। अंत मे अतिथियों के द्वारा विजेता रहे छात्रों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र ओर भारत माता की तस्वीर प्रदान की गई। साथ ही इस जिला स्तरीय प्रातियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और भारत माता की तस्वीर भेट की गई। इस प्रातियोगिता में गंगा सिंह परिहार, किशोर रावल, दुर्गेश चन्द्र व्यास, जसवंत सिंह,अर्जुन लाल, का प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में सहयोग रहा। प्रातियोगिता में राधेश्याम गर्ग द्वारा मंच संचालन किया गया।

पिंडवाड़ा से अशोक सैन की रिपोर्ट।

Comments

Popular posts from this blog

बाड़मेर जिले में मिट्टी कला पर संकट के बादल मंडराने लगे। Panawara TV

मकराना, राज पब्लिक स्कूल में फन डे का हुआ आयोजन। Panawara TV